मशरख की खबरें :  जहरीली शराब हत्याकांड के बाद मसरख पहुंचे भाजपा नेता

मशरख की खबरें :  जहरीली शराब हत्याकांड के बाद मसरख पहुंचे भाजपा नेता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मसरख में जहरीली शराब पीने से 3 दर्जन से ज्यादा यानी 50 लोगों की मौत हो गई अभी कई लोग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं इस कांड के बाद मसरख में अफरा-तफरी का माहौल है मौत हुई वहां चित्रकार की सुनाई दे रही है कई परिवार ऐसे भी हैं अब उस परिवार की परवरिश करने वाला ऊपर वाला ही मालिक है ।

जहां बूढ़े के बाप की लाठी का सहारा भी छिन गया कई माताओं की ममता छीन गई कई बहनों की सुहाग सिंह गई ऐसे तो कहने के लिए सरकार कुछ भी कहे लेकिन धरातल पर शराबबंदी की पोल खोलती हुई नजर आ रही है जहां एक तरफ नीतीश कुमार शराबबंदी को सफल बता रहे हैं वही मसरख में कोई जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या को देखकर पता चलता है कि शराबबंदी कितनी सफल है जहां जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।

विधान परिषद के नेता सम्राट चौधरी विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा पूर्व उपमुख्यमंत्री चार किशोर प्रसाद के साथ देर शाम मसरख पहुंचकर पीड़ितों के घर-घर जाकर के उनसे मिलकर सांत्वना दिया एवं उनकी लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ने की बात कहीं मृतकों के परिजनों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की इस सारी घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी करार दिया नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहां की मुकेश जी सत्ता के मद में चूर हैं ।

उनका होशो हवास गायब है और उन पर इसकी प्राथमिकी होनी चाहिए इन मौतों का कारण वही है अगर सरकार का सिस्टम सही होता तो आज यह घटना नहीं होती घटना बिहार के सबसे बड़ी घटना है हमारी पार्टी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है उनकी आवाजों को सड़क से सदन तक उठाने का काम करेंगे इस अवसर पर मुखिया अजीत सिंह भाजपा नेता बीरबल प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
बताते चलें कि बरौली पंचायत में कुल 11 लोगों की मौत हुई है।

 

 

मशरक में जहरीली शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच-पड़ताल शुरू

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मसरख थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 583/22 में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुणाल सिंह पिता यदु सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है मौके पर पुलिस बल और पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि कुणाल सिंह का शव पड़ा हुआ है और कुणाल सिंह के परिजन एवं अनुज कुमार सिंह, राजेश तिवारी बताएं कि शाम में रामजी साह और मधु सिंह दोनों साथ में मुकेश कुमार सिंह पिता धर्म नाथ सिंह गांव गोपालबारी के यहां से शराब खरीद कर लाए थे और थे जिसके बाद उनकी भी तबीयत खराब हो गई जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो देखा कि दर्जनों लोग शराब पीने से बीमार होकर इलाज करा रहे हैं घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को देते हुए सभी के लिए इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया वही मामले में चौकीदार से पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब मुकेश सिंह पिता धर्म सिंह गांव की तरफ से दी गई है वहीं मामले में पूछताछ में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें मुकेश सिंह पिता धर्म नाथ सिंह गांव गोपालबारी, सुरेश राय गांव भलुहा, अनिल सिंह गांव गोपालबारी, सुशील सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह गांव देवरिया, निरंजन सिंह गांव गगौली, मंगल राय अगौथर सुंदर इसुआपुर, मनोरंजन सिंह पिता स्वर्गीय पारस सिंह गांव गोपालबारी, अजय पांडे गांव बहरौली, कुणाल सिंह मदु मोड़,राम जी साह शास्त्री ढोला के द्वारा शराब का धंधा में शामिल है और यही लोग शराब लाकर बेचे थे मामले में सभी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी कांड संख्या 583/22 दर्ज कर दी गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई वहीं पुलिस बल के साथ मुकेश सिंह पिता धर्मनाथ सिंह के यहां छापेमारी की गई 5 लीटर देसी शराब और प्लास्टिक के रैपर बरामद की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है

 

जहरीले शराब का कहर जारी ! अबतक 32 लोग मरे

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक में जहरीले शराब से अबतक 32 लोगों ने अपनी जान गवाई ! जिसमें आधी संख्या आदर्श पंचायत कहे जाने वाले बहरौली पंचायत के बहरौली गाँव कि है ! इस गाँव से अबतक कुल 15 लोग की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं ! जिसमें ज्यादातर परिवार हैंड टू माउथ वाले है ! घटना के बाद गाँव का परिदृश्य ही बदल गया है ! हर तरफ मातम पसरा हुआ है ! किसी के बुढ़ापे का सहारा छीन गया तो किसी के सर से पिता का साया ! जहरीले शराब कहा से आयी यह अब भी सवाल बना हुआ है ! जहरीले शराब से विधवा हुई महिलाएं अपने भाग्य को कोसते हुए उन लोगों को भी बददुआ दे रही है जिनके कारण उनका मांग सुना हो गया !अब बेसहारा गरीब पीड़ित परिवार अपनी जिविका के लिए सरकारी मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठी है ! जो बिटिया की शादी और बच्चों की परवरिश के लिए मददगार हो ! दरवाजे पर हर आने जाने वाले जन प्रतिनिधि से सरकारी मुआवजा दिलवाने की गुहार लगायी जा रही है !

 

बुढ़ापे के सहारा त छीन गइल अक कईसे कटी आगे के जिंदगी!

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बहरौली गाँव के मृतक नरेश साह के घर दो दिन से चुल्हा नहीं जला है ! घर पर अकेली मृतक की माँ जिउत कुंवर तीन बच्चों के साथ है ! जो फफक कर रोते हुए आने जाने वालो से कह रही है कि हमर त बुढापा के सहारा छीन गइल अक आगे के जिंदगी कईसे कटी ! पति की पहले ही मौत हो गयी ! बुढ़ापे का सहारा दो पुत्रों में एक एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा पुत्र कुआरे राजेश साह का ईलाज मढौरा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है ! जो जिंदगी और मौत से जुझ रहा है ! परिजनों ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है ! जहाँ कर्ज लेकर ईलाज कराया जा रहा है ! मृतक की पत्नी लालसा देवी और पिता को मुखाग्नि देकर पहुंचा 7 वर्षीय पुत्र अस्पताल में दुसरे भाई की जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं !

 

एक ही घर से दो भाईओं की अर्थी उठने के बाद परिवार सदमे में है

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

एक ही घर से कमलेश और सुरज की अर्थी उठने के बाद परिवार सदमे में है ! 6 भाईयों में सबसे छोटा सूरज की शादी पिछले शाल हुई थी ! पत्नी गुड़िया देवी 20 दिन की दुधमुहे बच्ची को गोद में लेकर बिलाप कर रही थी ! आंखों का आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा था ! यही हाल कमलेश की पत्नी सबीता देवी का है ! जिसे एक बेटी और 2 बेटा की परवरिश की चिंता है ! मृतक की माँ फूलझरी देवी रो रो कर कह रही थी कि एक साल पहले पति और एक पुत्र की मौत हो गयी! अभी परिवार संभला नहीं था कि परिवार पर पहाड़ टुट पड़ा ! आस पास के लोगों में भी इस बात की ज्यादा नाराजगी थी कि शराब बंदी के कारण ही इस तरह की घटना हुई ! अधिक कमाने की चक्कर में धंधेबाज पुलिस से मिलकर जहर बेच रहे हैं !

यह भी पढ़े

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में स्वर्गीय माधुरी देवी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रियांशु पांडेय एवं अमन श्रीवास्तव का शानदार प्रदर्शन

अप्रैल में होगा संस्कार भारती बिहार प्रदेश का दो दिवसीय कला संगम

भ्रष्टाचार के खिलाफ SC का अहम फ़ैसला : रिश्वत के केस में प्रत्यक्ष सबूत न होने पर भी हो सकती है सज़ा

सीवान की बेटी गरीबी को मात देकर बनी डीएसपी, CM ने दिया नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!