पानापुर की खबरे : दस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने कोंध मथुराधाम घाट के समीप सारण तटबंध पर दस लीटर स्पिरिट के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार धंधेबाज रामपुररुद्र गांव का सहदेव प्रसाद बताया जाता है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी सारण तटबंध के रास्ते शराब की कालाबाजारी करते है।सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में पुलिस ने जाल बिछाया।
मंगलवार की अहले सुबह स्पिरिट लेकर आ रहे धंधेबाज पुलिस को देखते ही साइकिल छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।वही साइकिल में टंगे झोले की तलाशी ली जिसमे 51 पॉलीथिन में रखे स्पिरिट को जब्त कर लिया।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि धंधेबाज पूर्व में भी जेल जा चुका है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेजा जा रहा है।
एक माह पूर्व गायब युवती मढ़ौरा से बरामद
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
एक माह पूर्व धेनुकी गांव से गायब युवती को पुलिस ने मढ़ौरा से बरामद कर लिया।मालूम हो कि धेनुकी गांव निवासी युवती की मां सुनीता देवी ने पानापुर थाने में शादी की नीयत से अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी
जिसमे आधे दर्जन लोगों को नामजद किया था।इस मामले में नामजद मांझी थाना क्षेत्र के कुर्दभलुआ निवासी इस्लाम नट को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि बरामद युवती को 164 के बयान के लिए छपरा भेजा गया है।
यह भी पढ़े
जापान के इबाराकी में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता मापी गई
बिहार में 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट
हिमाचल : भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले