पानापुर की खबरें : प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी एवं बीडीओ राकेश रौशन ने मंगलवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टोटहा जगतपुर(मिथौरा) एवं प्राथमिक विद्यालय धेनुकी पूरब का औचक निरीक्षण किया .बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में कुछ कमियां पायी गयी जिसे दुरुस्त करने के लिए संबंधित विद्यालय के प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा .
उन्होंने बताया कि दोनो विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं पठन पाठन की स्थिति ठीकठाक थी लेकिन परिसर एवं शौचालयों की साफ सफाई की स्थिति अच्छी नही थी . उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय धेनुकी पूरब में छात्रों की भौतिक उपस्थिति नगण्य थी . उन्होंने मध्याह्न भोजन के बाद छात्रों के घर चले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एचएम को विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया .
ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रक जब्त
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
लखनपुर बंगराघाट मार्ग पर सतजोड़ा बाजार के समीप एसआई शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदे दो ट्रकों को पकड़ा एवं उनके चालको को हिरासत में ले लिया ।जब्त ट्रकों पर तय मात्रा से ज्यादा बालू लदा पाया गया ।थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस मार्ग से हमेशा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं।इसी सूचना के आधार पर रविवार की रात इन ट्रकों को पकड़ा गया।पकड़े गए ट्रक चालक नालंदा जिले के एंकर सराय थानाक्षेत्र के कोशीअम्बा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद एवं खासजगायी गांव निवासी नवीन कुमार बताये जाते हैं जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
परिवार मिशन विकास अभियान, पूर्णिया पूर्व पीएचसी में मेला का हुआ उद्घाटन:
मशरक की खबरें : मवेशी का चारा काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
मशरक में सरकारी अस्पताल में महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने डिलेवरी में वसूला नाजायज राशि
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा संगठन के पदाधिकारी व उनके परिवारजनों के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन