पानापुर की खबरे ः स्कूल से मौसी के  साथ घर जा रही 7 वर्षीय छात्रा को बोलेरो ने कुचला, छात्रा की मौत

पानापुर की खबरे ः स्कूल से मौसी के  साथ घर जा रही 7 वर्षीय छात्रा को बोलेरो ने कुचला, छात्रा की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

पानापुर मशरक सीमा पर स्थित वैरागी भूमि गांव के समीप विद्यालय से अपनी मौसी के साथ घर जा रही सात वर्षीया छात्रा को बोलेरो ने कुचल दिया .  दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक  ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र  सिवान जिले के नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के हिमादपुर गांव निवासी रामायण साह की 7 वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी बतायी जाती है जो  वैरागी भूमि गांव निवासी अपने मामा रंभू साह के यहां रहकर पढ़ाई करती थी .घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर वह उत्क्रमित मध्यविद्यालय मुरलीमठ से पढ़ाई कर अपनी मौसी के साथ घर आ रही थी कि यह हादसा हो गया .घटना के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए  मृतका के शव को लेकर पानापुर थाने पहुँचे .

 

फैलेरिया उन्मूलन अभियान की हुई शुरुआत।

घर घर जाकर कर्मी खिलायेगे दवा।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

पानापुर (सारण) प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायतो मे घर घर जाकर फैलिरिया की दवा खिलायी जाएगी।जिसकी शुरुआत सोमवार को पीएचसी पानापुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 गौरव ,स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, अखिलेश्वर पाण्डेय आदि ने फैलेरिया की दवा खाकर की।स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम चौदह दिनो तक चलेगा।जिसमे कर्मी घर घर जाकर सभी उम्र के लोगो को उचित फैलेरिया की खुराक खिलायेगे।दो वर्ष से पांच वर्ष के बच्चो को एक गोली ,पांच वर्ष से ऊपर तथा सोलह वर्ष तक के बच्चो को दो गोली तथा सभी व्यस्क पुरूष व महिला व्यक्तियो को तीन गोली खिलायी जाएगी।

 

छः माह के बच्चो का कराया गया अन्नप्रासन्न।

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए ऊपरी आहार जरूरी।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

पानापुर (सारण)सोमवार को पानापुर परियोजनान्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर समुदाय आधारित कार्यक्रम अन्नप्रासन्न का आयोजन किया गया।इस मौके पर छः माह से ऊपर के बच्चे को पहली बार नयी कटोरी तथा चम्मच मे खीर खिलाया गया।बच्चे पहली बार खीर खाकर काफी प्रसन्न दिख रहे थे।तथा बड़े चाव से कटोरे की तरफ लपक रहे थे।उपस्थित माताओ तथा अभिभावको को सेविकाओ ने बताया की बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चो को ऊपरी आहार दिन मे तीन चार बार जरूर खिलाये।अपने घर मे बने भात,दाल,हरासब्जी,खीर,रोटी आदि मिलकर कर खिलाये।

 

सेवा और समर्पण अभियान के तहत विधायक ने किया वृक्षारोपण।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

पानापुर (सारण)भाजपा के सेवा समर्पण कार्यक्रम अभियान के पांचवे दिन प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रांगण में स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर उनकी लंबी  उम्र के लिए  प्रार्थना की .कार्यक्रम के संबंध में विधायक श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर 16 सितंबर से  7 अक्टूबर तक पार्टी द्वारा सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है .उसी अभियान के तहत सोमवार को वृक्षारोपण किया गया .
इस मौके पर पानापुर मंडल भाजपा अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सुरेंद्र पंडित, मनोज कुमार गिरी, विजय प्रकाश तिवारी,हरेंद्र प्रसाद सिंह, राजू कुमार यादव, विनय कुमार साह, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, शत्रुघ्न नारायण सिंह, रंजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

शादीशुदा रिश्ते में ये चीजें घोल सकती हैं कड़वाहट, भूलकर भी न करें ये काम.

बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त; डेंगू और मौसमी बुखार ने बढ़ाई मुसीबत.

मीडिया के मनोरंजन का साधन हैं ओमप्रकाश राजभर – अनिल राजभर

वाराणसी में पिशाच मोचन तीर्थ पर श्राद्ध के लिए उमड़े आस्थावान, यहा पर श्राद्ध कर्म करने से पितरों को मिलता है मोक्ष

बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!