पानापुर की खबरें : हुजरा बाबा शाह के मजार पर की गयी चादरपोशी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर गांव में रविवार की रात ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर हुजरा शाह के मजार पर चादरपोशी की गयी एवं जलसे का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हुजरा बाबा की मजार पर चादरपोशी की एवं मुल्क वो अवाम के अमन की दुआ मांगी . इस मौके पर जलसे एवं कव्वाली का आयोजन किया गया था जिसका मंच उद्घाटन भी युवराज सुधीर सिंह ने किया .
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व एवं त्यौहार आपसी भाईचारे का पैगाम देता है .जलसे में शिरकत किये उलेमाओं ने अपनी रूहानी तकरीरों एवं कलामों से उपस्थित लोगों को नवाजा .इस मौके पर मदरसा कादरिया चिश्तिया के मौलाना जियाउद्दीन ,अकबर साहब , प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो , सदालत मियां ,अली राजा आदि उपस्थित थे वही मंच संचालन विनोद कुमार यादव ने किया .
चांद मुंद्रिका बने लोजपा(रा) आइटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितेश यादव ‘गुड्डू’ ने प्रखंड के उभवा गांव निवासी चांद मुंद्रिका सिंह को लोजपा(रा) आइटी सेल का पानापुर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है .उनके मनोनयन पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी .खुशी व्यक्त करनेवालों में राजेश साह ,गुड्डू साह, बबलू सिंह सुशांत आदि शामिल हैं .
यह भी पढ़े
किसानों को दी गयीआधुनिक खेती की जानकारी
बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हुई निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह की शुरुआत
बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने से दहशत में हैं व्यवसायी
उपचुनावों में नीतीश जी नहीं बचा पाए आधार वोट, लोकप्रियता घटी-राहुल तिवारी
सीवान के रूकुंदीपुर मुखिया पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या