पानापुर की खबरें : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी से कम नही-एसडीओ
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
अगर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले तो वे भी शिक्षा के अलावे हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर सकते है .उक्त बातें मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने प्रखंड के भोरहा गांव स्थित एस के पब्लिक स्कूल के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही .उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नही होती सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है .उन्होंने पानापुर जैसे सुदूर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने एवं गरीब छात्रों को शिक्षित बनाने में प्रयत्नशील इस विद्यालय परिवार की जमकर प्रशंसा की .
उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शराबबंदी ,पर्यावरण संरक्षण , बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने की प्रस्तुति देख उनकी प्रशंसा की . इससे पहले एसडीओ श्री कुमार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .बाद में उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की .इस मौके पर विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न शर्मा , माले नेता सभापति राय ,मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह ,अंबिका राय ,महेश राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
कन्हैया बने नलजल अनुरक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया गांव में रविवार को नलजल अनुरक्षक सह भूमिदाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन दुबे एवं सिवान जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण की उपस्थिति में प्रखंड के अनुरक्षको की बैठक हुई .
इस बैठक में कन्हैया पंडित को नलजल अनुरक्षक संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया .इस मौके अनुरक्षक राजेंद्र राय, सोनू कुमार सिंह, राजेश सिंह, संजय राम, मणिभूषण सिंह, परवेज अख्तर, मिथलेश मांझी, योगेन्द्र तिवारी सहित अन्य अनुरक्षक उपस्थित थे .
यह भी पढे
परवेज मुशर्रफ का निधन: भारत-पाक को मुशर्रफ ने झोंका था युद्ध में
रोटी बैंक के सदस्यों ने 370 जरुरतमंदों के बीच वितरित किया भोजन
आरएसएस का कार्यकर्ता33 वर्ष से परिवार से बिछुडे बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया