पानापुर की खबरें : जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद बीज दुकानों का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंहा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित दो अनुज्ञप्तिधारी खाद बीज दुकानों की जांच की एवं दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया .उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बीज एवं खादों का वितरण करें .वितरण के दौरान पॉश मशीन का प्रयोग करें एवं बीज एवं खाद की कालाबाजारी से बचें .उन्होंने शख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कही से भी खाद ,बीज की कालाबाजारी एवं अधिक राशि लिए जाने की शिकायत मिलती है तो वैसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .जांच के दौरान कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह भी उपस्थित थे .
आठ वर्षों से फरार धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में आठ वर्ष पूर्व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामदगी मामले में नामजद एक अभियुक्त को पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार किया .गिरफ्तार अभियुक्त गोपालगंज टाउन थानांतर्गत कुकुरभुका गांव का पंकज सिंह बताया जाता है . बताया जाता है कि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान धंधेबाज अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे .जब्त बाइक के आधर पर पुलिस ने पंकज सिंह को आरोपित किया था .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है .
यह भी पढ़े
बड़हरिया में शोक सभा का आयोजन कर दी गयी पूर्व हेडमास्टर को श्रद्धांजलि
बड़हरिया के लाल का आलेख दिल्ली में टॉप फाइव में शामिल, बढ़ा क्षेत्रवासियों का मान
सिधवलिया की खबरें – मंजीत का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
वी केयर फाउंडेशन ने जरूरत मंद वधु परिवारों को वैवाहिक उपहार के रूप में बर्तन सेट समर्पित किया
महा पापी को पावन बना देते हैं साधुजन:असंग देव