पानापुर की खबरें – मृतक परिवार को दर्जनो जनप्रतिनिधियो ने दी सांत्वना
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर (सारण)थानाक्षेत्र के बिजौली के युवक का बुधवार को डुमरसन मे हुए सड़क दुर्घटना मे मौत से पुरे पुरे परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट गया है।बतादे कि मोखतार राय के पुत्र मंजेश कुमार का डुमरसन बाजार जाने के क्रम मे मौत हो गई। मृतक को दो पुत्रो और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।इस विपत्ति के घड़ी मे भोरहां के पूर्व मुखिया सह् माले नेता सभापति राय,आइसा नेता अनुज कुमार दास,अर्जुन राय,पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि ने शोक संवेदना व्यक्त किया तथा परिवारजनो को ढाढस बधाया।+
भोरहां ग्राम कचहरी के पंच का निधन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर (सारण) प्रखंड के भोरहां ग्राम कचहरी 13 की पंच एवं मोरिया गांव निवासी चंपा देवी की गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया।उनके निधन पर जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह , सरपंच रूकसाना प्रवीण, उपसरपंच बबिता देवी,पंच पुन्यदेव राय,बबिता देवी,सरपंच पति मोखतार मियां,पूर्व मुखिया सभापति राय, रत्नेश कुमार भास्कर ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें
Raghunathpur: बेकाबू स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर किया घायल
संत मिलन से होती है मोक्ष प्राप्ति
पंजवार की संजना ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं में 87% अंक लाकर नाम किया रौशन
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
सीवान में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत.