पानापुर की खबरें : सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मुखिया एवं उपमुखिया समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट
दोनो पक्षो के अलावे पीआरएस ने दिया थाने में आवेदन ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा पंचायत स्थित सरकार भवन पर सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मुखिया कंचन देवी एवं उपमुखिया गीता देवी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई .बताया जाता है कि सोमवार को पीआरएस सहित अन्य कर्मी सामाजिक अंकेक्षण हेतु सतजोड़ा पंचायत भवन पहुँचे थे .इसी दौरान मुखिया एवं उपमुखिया के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी . मारपीट होते देखे सामाजिक अंकेक्षण को पहुँचे कर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी . इस घटना को लेकर मुखिया एवं उपमुखिया के समर्थक स्थानीय थाने पहुँचे एवं एकदूसरे पर आरोप लगाते हुए हो हंगामा किया .इस मामले को लेकर मुखिया कंचन देवी ,उपमुखिया गीता देवी एवं पीआरएस श्याम कुमार मांझी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर एकदूसरे पर आरोप लगाया है .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
बिजली चोरो के खिलाफ विभाग शख्त ।
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, पानापुर(सारण)
बिजली की चोरी करनेवाले लोगो के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है . इसी अभियान के तहत जेई भोला ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने रसौली गांव में चार लोगों को पकड़ा .जेई ने इन लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर लाखो रुपये का जुर्माना लगाया है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने मोहम्मद मीरहसन पर 21,238 रुपये , शंकर राय पर 2,058 रुपये, प्रभावती देवी बकाया एवं जुर्माना सहित 29,102 रुपये एवं सत्यनारायण राम पर 49,742 रुपये का जुर्माना लगाया है . .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है .
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : मां बाप को चाकू मारने के आरोप में पुत्र गिरफ्तार
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार
Raghunathpur: शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन
Raghunathpur: दिल्ली में आयोजित फिटनेस प्रतियोगिता में वरुण ने जीता पदक