पानापुर की खबरें – आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गये।हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर अनूप दास के घर मे अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते बगल के शिवबालक दास ,रतन दास , प्रदीप दास ,मोसाहेब दास ,शत्रुघ्न दास ,गुड्डु दास, श्रीभगवान दासअनिरुद्ध दास और जयनारायण दास के घरों को अपनी आगोश में ले लिया।
तेज पछुआ हवा के कारण आग ने इतना न विकराल रूप धारण कर लिया था कि लोगो को पास जाने की हिम्मत नही हो रही थी।घटना की जानकारी मिलते ही पानापुर एवं तरैया से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अगलगी की इस घटना में एक मोटरसाइकिल ,कपड़े ,अनाज सहित लाखो रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गये।
32 घंटे बाद मिला नदी में डूबे किशोर का शव ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर घाट पर शनिवार की दोपहर गंडक नदी में डूबे किशोर का शव घटना के 32 घंटे बाद घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मथुराधाम घाट के सामने मिला . .एसडीआरएफ की टीम रविवार की अहले सुबह से ही शव की तलाश में जुटी थी वही स्थानीय प्रशासन भी शव की तलाश के लिए घाट पर मुस्तैद था .मालूम हो कि शनिवार की दोपहर उभवा सारंगपुर गांव निवासी रामनाथ प्रसाद के भतीजे शंकर साह के 15 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गयी थी .
बताया जाता है आयुष अरुणाचल प्रदेश में रहता था जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को घर आया था .घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुँचे एवं शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ को सूचना दी .
शनिवार की रात पहुँची एसडीआरएफ की टीम रविवार की सुबह से ही शव की तलाश में जुटी थी . शव देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे .परिजनों के चीत्कार से घाट पर उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी .वही सीओ रणधीर प्रसाद एवं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सारंगपुर घाट पर कैंप किये हुए थे जबकि तरैया विधायक लगातार दूसरे दिन भी सारंगपुर घाट पहुँच हालात की जानकारी ले रहे थे .शव मिलने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की कार्रवाई में जुटी है .
यह भी पढ़े
क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर मना हनुमान जी का जन्मदिन
महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जहर खिलाने का लगाया आरोप
घर में अकेले पाकर ट्यूशन टीचर ने चौथी क्लास की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
100 साल से एमपी के इस गांव की नहीं बढ़ी जनसंख्या, देश-दुनिया के लिए नजीर बना यह गांव
दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें