पानापुर की खबरें : सतजोड़ा बाजार से सरकारी बसों का परिचालन शुरू
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा बाजार से मंगलवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसों का परिचालन मुजफ्फरपुर के लिए शुरू हो गया .बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया .
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की मांग पर निगम की तरफ से इसकी शुरुआत की गयी .उन्होंने बताया कि सभी बसे प्रदूषण रहित होंगी . उन्होंने कहा कि आमजनों का सहयोग मिला तो आनेवाले दिनों में मुजफ्फरपुर से छपरा वाया सतजोड़ा एवं सतजोड़ा से पटना के लिए भी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा .
बस का परिचालन शुरू होने से आमजनों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है . लोग अब कम लागत में सुगम तरीके से छपरा ,पटना एवं मुजफ्फरपुर की यात्रा कर सकेंगे . इस मौके पर पथ निगम के संचालन प्रभारी सुमन श्रीवास्तव, उड़नदस्ता प्रभारी प्रवीण चौधरी,समाजसेवी जरुल्लाह खान,जमीर खान ,पूर्व जिलापरिषद मुन्ना खान, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लोटा सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पुलिस ने चार डीजे बॉक्स किया जब्त ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर लगे पाबंदी का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अभी से ही एक्शन मोड में आ गयी है .
पुलिस लगातार विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर डीजे की जांच कर रही है और कही पर भी डीजे दिखने पर उसे जप्त कर ले रही है .मंगलवार की दोपहर पुलिस द्वारा पानापुर बाजार स्थित सलीम डीजे से चार बॉक्स को जप्त किया गया .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जाएगा . पुलिस की इस कार्रवाई से पूजा के दौरान डीजे बजाने का मंसूबा पाल रखे लोगों की उम्मीदो पर पानी फिरने लगा है .
यह भी पढ़े
दरवाजे से पिकअप वैन चोरी, जांच में जुटी पुलिस
रघुनाथपुर : नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता देख पत्रकार ने किया लोक शिकायत
गंगा नदी में बालू लदा पलटा नाव,10 से 11 मजदूर थे सवार एक लापता
भाजपा संस्कृति, धर्म पर हमला करती है: राहुल गांधी
पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन
लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा