पानापुर की खबरें :  अगलगी से भूसौल व दुकान जलकर राख

पानापुर की खबरें :  अगलगी से भूसौल व दुकान जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में बुधवार की अहले सुबह लगी आग से एक गुमटीनुमा दूकान व भूसौल जलकर राख हो गया। बुधवार की सुबह लगुनी गांव के लोग सो रहे थे।

इसी बीच अचानक रामनाथ साह के भूसौली में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते बगल में मौजूद अखिलेश महतो के गुमटीनुमा दूकान तक फैल गया। सूचना मिलने थाने में मौजूद अग्नि चालक शरतेंदु कुमार व चंचल नट फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुचे एवं आग पर काबू पा लिया।

इसके पूर्व भूसौल में रखा भूसा अनाज व गुमटीनुमा दूकान जिसमे मामूली रुप से खैनी पान की बिक्री की जाती थी जलकर नष्ट हो गया।

 

दहेज हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर में दहेज हत्याकांड के मामले में एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त रसौली गांव निवासी नसीम आलम बताया जा रहा है।

खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी महम्मद इसा की पुत्री रानी खातुन की शादी रसौली गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर 11 फरवरी 2021 को रानी की हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा रानी के शव को उसके घर से पंखे से झुलता हुआ बरामद किया गया।

इस मामले को लेकर रानी के पिता महम्मद इसा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें कुल 12 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने उस समय त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी।

इसी मामले में फरार चल रहे नसीम आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

बीडीओ ने पीएचसी के चिकित्सा कर्मियों के साथ की बैठक  

सारण डीएम एसपी के निर्देश पर मशरक में  एसडीओ-डीएसपी  ने अवैध बालू के खिलाफ चलाया अभियान , 35 ट्रक जप्त,1 लाइनर,8 चालक गिरफ्तार

शराब के तेरह मामलों में वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को रघुनाथपुर पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

संग्रहालय से बढ़ेगा सीवान का गौरव  

प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 प्रभात कुमार की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई 

अफ्रीकन कोच से रग्वी के गुर सिख रही हैं मैरवा की तीन बेटियाँ 

Leave a Reply

error: Content is protected !!