पानापुर की खबरें :  गुरु ही हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है -जनक

पानापुर की खबरें :  गुरु ही हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है -जनक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मठ मंदिरों के पुजारियों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।विधायक शनिवार की दोपहर पानापुर तुर्की मठ के प्रांगण में अपने दर्जनो समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे एवं मठ के पुजारी को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया।इसके बाद वे रसौली पानापुर आदि गांवो में स्थित मठो एवं पहुँचे एवं वहां के  पुजारियों को सम्मानित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा सदियों से चले आ रही है। संसार में गुरु ही ऐसा व्यक्ति है जो हर इंसान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है।गुरुत्व  की व्याख्या सभी शास्त्रो में वर्णित है .इनकी महिमा अपरंपार है।उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपने गुरुजनो को आदर व सम्मान देने की अपील की।इसके पूर्व विधायक श्री सिंह ने रामजानकी मठ तुर्की के प्रांगण में एक बैठक कर रविवार को होनेवाले प्रखंड बीजेपी के कार्यकारणी बैठक की तैयारियों का भी जायजा लिया . इस मौके पर बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मनोज कुमार गिरि,रामज्ञास चौरसिया, कमलेश चौरसिया, उपेंद्र सिंह, दिनेश्वर प्रसाद सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

सैकड़ो लाभुक हो सकते है जीआर राशि से वंचित

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

पानापुर(सारण)आधार कार्ड ,बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध नही कराने वाले धेनुकी पंचायत के सैकड़ो लाभार्थी इस बार  जीआर की राशि से वंचित हो सकते है।अंचल कार्यालय द्वारा ऐसे सैकड़ो लाभुकों को नोटिस तामिला करायी गयी है कि वे दो दिनों के अंदर अपना आधार कार्ड , बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराएं।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि जरूरी कागजातों के अभाव में इन लोगो का नाम आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अद्यतन नही किया जा सका है।उन्होंने बताया कि जरूरी सूचना उपलब्ध नही करानेवाला लोगो का नाम सूची से विलोपित कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े

सीवान:रघुनाथपुर, सिसवन व हसनपुरा प्रखण्ड के लोग बिजली से सम्बंधित शिकायत इस नम्बर पर करें

श्री श्री 1008 स्वामी बिचित्रानंद परमहंस महाराज समाधि स्थल आनंद धाम  में गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को लड़की के घर वालों ने पीट पीटकर कर दिया हत्‍या

सारण जिला चार नदियों से घिरी हुई है।क्षेत्र को इसका प्रकोप भी है लाभ भी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!