पानापुर की खबरें :  चारपहिया वाहन के लिए ससुरालियों ने नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या

पानापुर की खबरें :  चारपहिया वाहन के लिए ससुरालियों ने नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर  थाना क्षेत्र के बकवा गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों  ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी एवं शव को छोड़ फरार हो गए . मृतका बकवा गांव निवासी महम्मद नेसार की 25 वर्षीया पत्नी रानी खातून बतायी जाती है .इस संबंध में मृतका के पिता एवं थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी महम्मद इसराइल ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे मृतका के पति महम्मद नेसार ,सास खुशरन खातून ,ससुर नजीब मियां ,देवर सोएब सहित आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है .दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मैंने अपनी पुत्री की शादी मई 2021 में महम्मद नेसार के साथ की थी .शादी के बाद से ही दहेज में चारपहिया वाहन के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी एवं  प्रताड़ित किया जाता था . इसी कारण शनिवार की रात ससुरालवालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी . सूचना पाकर रविवार को स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .वही मृतका के ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं .

 

ठनका की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

रविवार की अहले सुबह ठनका की चपेट में आ जाने से दुबौली गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी .मृत बुजुर्ग 61 वर्षीय रामाशंकर राय बताये जाते हैं .परिजनों के अनुसार रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे वे शौच के लिए बाहर निकले थे ,इसी दौरान वे ठनके की चपेट में आ गए एवं घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया .

 

जीवितत्रिका व्रत के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

जीवितत्रिका व्रत के मौके पर रविवार को कोंध मथुराधाम घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान एवं दानपुण्य किया .स्नान के लिए रविवार की दोपहर से ही कोंध ,भगवानपुर ,भोरहा के अलावे सीमावर्ती तरैया प्रखंड के उसरी ,चांदपुरा ,पोखरेड़ा ,खराटी आदि गांवों के हजारो व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी .  विभिन्न वाहनों से पहुँचे व्रतियों ने  गंडक नदी में स्नान किया एवं मथुरा बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना की .व्रतियों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर घाट की बैरिकेडिंग करायी गयी थी वही एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद थी .श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विपुल कुमार सिंह ,कुश कुमार सिंह ,वार्ड सदस्य धर्मेंद्र ठाकुर ,मथुराधाम के पुजारी मोती बाबा सहित अन्य युवक मुस्तैदी से जुटे थे .

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवारा कार्यक्रम मनाया
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को कोंध गांव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीस सपने साकार होने पर मोदीजी को शुभकामनाएं दी एवं अभिनंदन पत्रक का वितरण किया .प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए किए गए कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है .इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज गिरी ,हरेंद्र प्रसाद सिंह ,रवींद्र सिंह ,वेदप्रकाश तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .

यह भी पढ़े

चौरसिया कल्याण समिति ने शिवदयाल सिंह चौरसिया का मनाया 27वॉ पुण्यतिथि

Raghunathpur: पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के पहले बैच का हुआ समापन

मां तुम तो बस मां हो……

हमें अपना गेहूं-चावल क्यों बचाना चाहिए ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!