पानापुर की खबरें :  आग से बचाव की दी गयी जानकारी 

पानापुर की खबरें :  आग से बचाव की दी गयी जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के रसौली बिंद टोली में रविवार को अग्निशमन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी।अग्निशमन विभाग के चालक शरतेन्दु कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को झुग्गी झोपड़ियों में चूल्हे की चिंगारी , बिजली के शार्ट सर्किट एवं गैस सिलेंडर से लगनेवाले आग  को रोकने के लिए बरती जानेवाली सावधानियों  के बारे में जानकारी दी।उन्होंने आग लगने के बाद उससे बचाव के लिए किये जानेवाले उपायों को प्रायोगिक तरीका दिखाकर  विस्तार से बताया एवं ग्रामीणों  के बीच पंमलेट एवं पोस्टर वितरण कर अन्य लोगो को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

 

 

अज्ञात चोरों ने की बाइक चोरी

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की पानापुर बाजार में आई एक तिलक समारोह से बाईक की चोरी कर ली गई। तुर्की पानापुर बाजार निवासी विक्रमा भगत के यहां तिलक समारोह था। इसी में शामिल होने के लिए रसौली गांव निवासी छोटेलाल चौरसिया आए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरो द्वारा उनकी बाईक चोरी कर ली गई। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके बाद से पुलिस छान बीन में जुटी हुई है।
 

मारपीट की अलग अलग घटनाओं में एक दर्जन घायल

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई घटनाओं में आधे दर्जन लोग घायल हो गये।मारपीट की पहली घटना रसौली तकथ टोले   की है जहां टावर लगाने वाले जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें सात महिलाएं घायल हो गयीं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसौली तकथ टोला में मोबाइल कंपनी का टावर लग रहा है एवं टावर की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद चल रहा था।उसी दौरान टावर का काम रोकने गई महिलाओं के साथ मारपीट की गई जिसमें सात महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई।
सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में किया गया वही गंभीर रूप से घायल मीना देवी एवं देवपती देवी को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।मारपीट की दूसरी घटना जीपुरा गांव की है जहां जमीनी विवाद में हुई मारपीट में मोहन भगत ,नंदकिशोर भगत ,देवंती देवी एवं सोना देवी घायल हो गयीं।

यह भी पढ़े

मृत मुकेश के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल

माता के जागरण सुनने के लिए देवता भी धरती पर सूक्ष्म रूप में आते हैं-बबुआ जी

राज्यसभा के उप सभापति  हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत

Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन

रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!