Breaking

पानापुर की खबरें :  महम्मदपुर और बसहिया पंचायत की हुई जांच

पानापुर की खबरें :  महम्मदपुर और बसहिया पंचायत की हुई जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सरकार द्वारा बुधवार को पंचायतों में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जांच के लिए गठित टीम द्वारा प्रखंड के महम्मदपुर एवं बसहिया पंचायतो का जांच किया गया। महम्मदपुर पंचायत में तरैया सीओ अंकु गुप्ता द्वारा स्कूल, आगनबाड़ी, पीडीएस एवं पैक्स में धान खरीद की अद्यतन स्थिति के अलावे कई अन्य योजनाओं की जांच किया गया। सुबह के करीब दस बजे सीओ महम्मदपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर पहुची एवं विद्यालय का जांच शुरु कर दी।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ सफाई वर्ग कक्ष की स्थिति शौचालय एवं पीने की पानी की ब्यवस्था के साथ साथ छात्रो एवं शिक्षको की उपस्थिति का सत्यापन किया। निरीक्षण के क्रम में सीओ विद्यालय वर्ग कक्ष में शिक्षक की भूमिका में पहुचकर करीब आधे घंटे तक बच्चों क्लास लिया एवं शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर का हाल जाना।

इसके बाद पंचायत सरकार भवन आगनबाड़ी केंद्र जनवितरण प्रणाली की दूकान नल जल योजना सहित पंचायत में संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया। अपर अनुमंडल पदाधिकारी नलीन प्रताप राणा द्वारा बसहिया पंचायत में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया गया।

 

सारंगपुर मेला से बाइक की चोरी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

मंगलवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सारंगपुर डाकबंगला घाट पर स्नान करने आये एक युवक की बाइक चोरो ने चुरा ली .बताया जाता है कि इसुआपुर थानांतर्गत बंगरा गांव निवासी बिट्टू कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार सिंह की बाइक लेकर स्नान करने आये थे .सारण तटबंध पर बाइक खड़ी कर स्नान करने गए इसी दौरान चोर बाइक लेकर फरार हो गए .इस मामले में बिट्टू कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसके आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .

यह भी पढ़े

रबी महोत्सव सह कर्मशाला में वैज्ञानिक कृषि पर  दिया गया जोर

बाइक से ट्रक की आमने-सामने टक्कर, कुचलकर युवक की मौत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया ‘रामचंद्रायण’ का लोकार्पण

सिधवलिया की खबरें :  बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन

श्रीराम की कर्म भूमि बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम में बह रही है संस्कृति बोध की ज्ञान गंगा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!