पानापुर की खबरें : जीतेन्द्र बने जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला के पानापुर प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार स्थित रामजानकी मठिया प्रांगण में शनिवार को जनसुराज की बैठक हुई .अभियान समिति के जिला सदस्य अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनसुराज की संविधान सभा के सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह यादव द्वारा सर्वप्रथम जनसुराज के संविधान पर जानकारी दी गयी .बाद में प्रखंड स्तरीय कार्यवाहक समिति का गठन किया गया .
जीतेन्द्र कुमार शर्मा को प्रखंड अध्यक्ष जबकि तारकेश्वर सिंह को संगठन महासचिव बनाया गया .वही जमीला बीबी को महिला ,पप्पू सिंह को किसान एवं पूर्व मुखिया अनिल मांझी को युवा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया .संजय सिंह ,सिकंदर ठाकुर ,सुरेश राम ,महाशय सिंह ,कंचन देवी सहित आठ लोगो को उपाध्यक्ष जबकि बसहिया मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह को प्रवक्ता एवं वीरेंद्र भगत को कार्यालय प्रभारी बनाया गया .बैठक में जिला अभियान समिति के संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज ,प्रमोद सिंह टुन्ना ,अभिषेक रंजन सिंह ,पुष्पा सिंह सहित जनसुराज के अन्य सदस्य शामिल थे .
अगलगी में हजारों के सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सत्येंद्र राय के घर मे गुरुवार की शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए .बताया जाता है कि गुरुवार की शाम छह बजे घर के एक कमरे में आग लग गयी एवं देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया .घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .पीड़ित ने बताया कि कमरे में रखे गहने ,कपड़े एवं नकदी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए है .
यह भी पढ़े
41 वी सारण जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण !आज से प्रारम्भ होगी प्रतियोगिता
सिसवन की खबरें : चैनपुर और मेंहदार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उदघाटन
क्या कोरोना से ज्यादा खतरनाक है मंकीपॉक्स?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
क्या एक राष्ट्र एक चुनाव से अर्थव्यस्था को लाभ होगा?
रघुनाथपुर में एकमात्र सार्वजनिक शौचालय का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन