Breaking

पानापुर की खबरें :   बाबा की नगरी को रवाना हुए कांवरियें  

पानापुर की खबरें :   बाबा की नगरी को रवाना हुए कांवरियें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

बुधवार को कोंध एवं भोरहा पंचायत के दर्जनों कांवरिये बाबा की नगरी देवघर को रवाना हुए . बाबा कांवरिया संघ के बैनर तले शिवभक्त रामदासपुर स्थित शिवमंदिर से बस द्वारा देवघर के लिए रवाना हुए .संघ के व्यवस्थापक सुशील  पांडेय ने बताया कि सभी श्रद्धालु  बाबा वैद्यनाथधाम एवं बाबा वासुकीनाथ के दर्शन करेंगे .वही वापसी के क्रम में राजगीर  जैसे दर्शनीय स्थल का भ्रमण करेंगे .कांवरियों के दल में नवल किशोर राय ,सुभाष प्रसाद, मनोज मिश्र ,शेषनाथ प्रसाद ,प्रमोद कुमार ,पंकज मिश्र  आदि शामिल थे .

 

लगातार बढ़ रही है बाइक चोरी की घटना

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

 

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है .गत सप्ताह बीआरसी परिसर से एक शिक्षक एवं एक दुकानदार की बाइक चोरी की घटना पुलिस सुलझा भी नही पायी थी कि मंगलवार की रात चोरों ने धेनुकी के सरपंच प्रतिनिधि एवं दवा दुकानदार जगदीश प्रसाद की बाइक चोरी कर ली .बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चोरो ने धेनुकी बाजार स्थित उनके दवा दुकान के सामने से बाइक चोरी कर ली  .बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से आम लोगो मे दहशत है .

 

 

रंजीत का शव पहुँचते ही मचा कोहराम

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पुणे  में हुई सड़क दुर्घटना में अपने साथी के साथ मौत को गले लगानेवाले सेमराहा गांव निवासी रंजीत का शव बुधवार की शाम उसके घर पहुँचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया .मृतक के पिता तपेश्वर गोसाईं ,मां कबूतरी देवी एवं छोटे भाई बहनों के चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी .सबकी जुबां पर एक ही चर्चा थी कि अब इस परिवार की देखभाल कौन करेगा .मालूम हो कि  सोमवार की सुबह रंजीत अपने सहयोगी अमनौर निवासी रोहित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था . इसी दौरान पुणे के जुन्नर गांव  के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया था  .इस घटना में अमनौर निवासी रोहित की  मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि  रंजीत की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी . मृतक तीन भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था एवं  परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी उसी के कंधे पर थी .

 

खतरों को आमंत्रण दे रही हैं जर्जर एवं झुकी हुई तारें

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

बिजली विभाग आमलोगों को निर्बाध  गति से विद्युत आपूर्ति करने का लाख दावा करें लेकिन जर्जर एवं झुकी हुई तारों के सहारे यह असंभव दिखता है .झुकी हुई  एवं पेड़ पौधों के बीच से गुजरने वाली तारों से लोगो की जान को हमेशा खतरा बना रहता है . इसकी बानगी बुधवार को पानापुर नहर  के समीप देखने को मिली जब पेड़ो के बीच  से गुजरने वाले 33 हजार केवीए  तार के शार्ट सर्किट से आग गयी .आग लगते ही लोगो मे अफरातफरी मच गयी . पावर सबस्टेशन में फोन कर किसी तरह लाइन कटवाया गया तब लोगो ने राहत की सांस ली .आये दिन होनेवाली ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विभाग बेतरतीब तारों को दुरुस्त करने की पहल नही करता है तो आम उपभोक्ताओं को निर्बाध गति से बिजली उपलब्ध का दावा खोखला साबित होगा .इस संबंध में पूछे जाने पर जेई भोला ठाकुर ने बताया कि शटडाउन लेकर तारों के संपर्क में आनेवाले पेड़ों की छटाई कर विद्युत सेवा बहाल कर दी गयी है .

 

यह भी पढ़े

बैठक में सिंचाई योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि

पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश

सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्‍कर, अस्‍पताल जाते दम तोड़ा

मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?

महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?

नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?

क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?

क्या पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में ट्रांसजेंडर लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है?

भारत में प्रजनन दर चिंता का विषय है,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!