Breaking

 पानापुर की खबरें :  कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक में लगायी आस्था की डुबकी

पानापुर की खबरें :  कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंडक में लगायी आस्था की डुबकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के कोंध मथुराधाम ,रामपुररुद्र ,सारंगपुर डाकबंगला घाट पर  लगभग बीस हजार श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य किया . तरैया ,मशरक ,बैकुंठपुर आदि प्रखंडों के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंडक में स्नान के लिए मंगलवार की अहले सुबह से ही  उमड़ पड़ी थी .

श्रद्धालुओं ने गंडक में स्नान कर सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर खरीददारी की .इस बीच मेले की विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ योगेंद्र कुमार ,बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय

थाने के जवान मुस्तैदी से जुटे थे .वही एसडीआरएफ की टीम कोंध मथुराधाम घाट से लेकर सारंगपुर डाकबंगला घाट तक गंडक नदी में लगातार गश्त लगा रही थी .

चार लोगों पर बिजली चोरी की  प्राथमिकी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास के सहारे विद्युत का उपभोग कर रहे प्रखंड के चार लोगो पर विद्युत विभाग के  जेइ भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं उनपर हजारो रुपये का जुर्माना लगाया है .दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने मेथौरा गांव के नवल किशोर राय पर 26360  रुपये , मुरलीमठ  गांव के देवनाथ गिरी पर बकाया एवं जुर्माना सहित 33348  रुपये , चिमनपुरा गांव के नागेंद्र राय पर 13172 एवं चंद्रिका राय पर 13172  रुपये का जुर्माना लगाया है .उन्होंने आरोप लगाया है कि नवलकिशोर राय बगैर कनेक्शन के कृषि कार्य मे बिजली का उपयोग कर रहे थे जबकि देवनाथ गिरी मीटर बाईपास के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे थे .विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है .

यह भी पढ़े

मशरक  की खबरें :   सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र घायल 

राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने को लेकर सरपंच संघ की हुई बैठक, बनी रणनीति

बड़हरिया में डंपर से कुचलने से वृद्ध की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दरौली के अमरपुर  में एक अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या 

सीवान के दरौली में कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

सोनपुर मेला के दौरान बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!