पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में रामभक्तों ने जुलूस निकाला वही महम्मदपुर बाजार स्थित शिवमंदिर पर शुरू 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के लिए जलभरी की गयी . शिवमंदिर परिसर से श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ भोरहा ,रामपुररुद्र होते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे
जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी में जलभरी की गयी .कलशयात्रा में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,रामज्ञास चौरसिया सहित अन्य शामिल थे .वही भोरहा ,मोरिया ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवों में भी रामभक्तों ने जुलूस निकाला .इस दौरान पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया था .
शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहा एवं कोंधभगवानपुर में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में उपस्थित सीओ रणधीर प्रसाद एवं राजस्व अधिकारी राहुल कुमार ने छात्र छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी . पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से शिक्षा से संबंधित सुझावों एवं उसके निराकरण के उपायों के बारे में सुझाव लिया .
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ,शिक्षकों ,अभिभावकों एवं छात्रों ने बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया .इस मौके पर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,पूर्व मुखिया सभापति राय ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय ,रामाशंकर प्रसाद ,बीआरपी नागेंद्र सिंह ,राजशेखर तिवारी ,मिथिलेश ठाकुर ,कवींद्र रेणु ,सुरेश कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी