पानापुर की खबरें : गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर धेनुकी प्राथमिक विद्यालय के समीप हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया .गिरफ्तार अभियुक्तों में धेनुकी गांव निवासी बिट्टू कुमार राय ,शहवाजपुर गांव निवासी तरुण कुमार एवं धेनुकी गांव निवासी धीरज कुमार शामिल है .
शनिवार की रात करीब आठ बजे धेनुकी गांव का एक युवक गणेश यादव पानापुर से अपने घर लौट रहा था जिसे रोककर अपराधियों ने उसकी बाइक लूटनी चाही .गणेश किसी तरह निकल भागा एवं इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसी बीच गांव वाले शोर मचाते हुए वहां पहुंच गए . गांव वालो को आता देख तीनों वहा से फरार हो गए.
सूचना मिलने के बाद अवर पुलिस निरीक्षक सूर्यकांत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने खोजबीन करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा ,चाकू एवं तीन मोबाइल जब्त किया .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .
जदयू कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम मशाल जुलूस निकाला .कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय से पानापुर बाजार तक मशाल जुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की .मशाल जुलूस मे विधानसभा प्रभारी संजय कुमार राम, जिला महासचिव हरेन्द्र प्रसाद, राजकुमार कुशवाहा, ज्ञानती देवी , रंजीत कुमार पटेल, अमरजीत साह , पवन पटेल, रमेश महतो, विकास ठाकुर सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता शामिल थे .
यह भी पढ़े
चरिहारा गांव में बंद नहीं रेल ढाला, ग्रामीण चौपाल में महाराजगंज सांसद ने दी जानकारी
कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र में कुल – 09.158 किलोग्राम गांजा के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन