पानापुर की खबरे : लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष एवं दुकानदार के बीच हुई मारपीट
घटना को लेकर दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
सारण जिले के पानापुर कोंध पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं रामपुररुद्र बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकानदार के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं एकदूसरे पर मारपीट करने एवं रुपये छीनने का आरोप लगाया है।
हार्डवेयर दुकानदार एवं भोरहां गांव निवासी बिट्टू कुमार शर्मा द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब मैं दुकान का बकाया पैसा मांगने कोंध पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं रामपुररुद्र गांव निवासी अजीत कुमार सिंह उर्फ शंभु सिंह के घर गया था तो गुस्से में आकर पैक्स अध्यक्ष एवं उनके पुत्र राहुल सिंह ने मेरे साथ मारपीट की एवं पॉकेट से पांच हजार रुपये एवं सोने की सिकड़ी छीन लिए।
वही पैक्स अध्यक्ष द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब मैंने दुकानदार से बकाये पैसों का पक्का रसीद देने को कहा तो बिट्टू कुमार शर्मा एवं पप्पू कुमार शर्मा रामपुररुद्र बाजार पर मेरे साथ मारपीट किये एवं मेरे पॉकेट से दस हजार रुपये एवं सोने की सिकड़ी छीन लिए।
इस मामले में थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि दोनों पक्षो पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।मालूम हो कि घटना के बाद बुधवार को बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली थी जिसके बाद एएसआई अमरेंद्र कुमार एवं चंदन सिंह रामपुररुद्र बाजार पहुँचे थे एवं दुकानदारों को समझा बुझाकर दुकान खुलवाया था।
अपहरण मामले का नामजद आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
।पानापुर(सारण)गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शादी की नीयत से युवती के अपहरण कर लिए जाने के मामले में नामजद आरोपी को धेनुकी गांव से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के कुर्दभलुआ गांव निवासी इस्लाम नट बताया जाता है।मालूम हो कि धेनुकी गांव निवासी युवती की मां ने पानापुर थाने में शादी की नीयत से अपनी पुत्री के अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
यह भी पढ़े
सीवान में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत
मशरक में अलग-अलग गांवों में मारपीट के मामले में आधा दर्जन घायल
भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पं० कैलाश दुबे का निधन