पानापुर की खबरें :  घर की खिड़की तोड़ हजारों की चोरी 

पानापुर की खबरें :  घर की खिड़की तोड़ हजारों की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव निवासी रामायण भगत के करकटनुमा घर की खिड़की तोड़ नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली .चोरों ने इतने शातिराना ढंग से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था कि बरामदे में सो रहे घरवालों को इसकी भनक तक नही लग सकी .रविवार की सुबह जब घर की महिलाएं अंदर गयी तो टूटी खिड़कियों एवं बिखरे सामान को देख उनके होश उड़ गए .

बताया जाता है कि चोरों ने दो कमरों की खिड़कियां तोड़ अंदर प्रवेश किये थे एवं बक्से एवं अटैची तोड़ नकदी सहित गहने,बरतन एवं कीमती कपड़े ले कर फरार हो गए .घटना की जानकारी मिलते ही जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे एवं पानापुर थाने को सूचित किया .सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुटी है .

 

दुकान का करकट तोड़ लाखो के सामान की चोरी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित एक  इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ऊपरी करकट तोड़कर लाखो रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी कर ली .पीड़ित दुकानदार मुड़वा गांव निवासी विक्की कुमार पंडित को इस चोरी का पता रविवार की सुबह लगी जब वह अपनी दुकान खोलने पहुँचा .दुकान के उखड़े करकट को देख उसके होश उड़ गए .

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने एक ड्रोन कैमरा , एक वीडियो कैमरा ,2 डीएसएलआर ,2 कम्प्यूटर ,8 मोबाइल ,2 स्मार्ट घड़ी ,2 छोटा कैमरा ,2 मॉनिटर ,4 ब्लूटूथ सहित अन्य सामानों की चोरी की है . सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की . बताया जाता है कि बाजार पर रात में दो चौकीदार भी ड्यूटी पर मौजूद थे इसके बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया जिससे दुकानदारों में आक्रोश एवं भय व्याप्त है .

यह भी पढ़े

जुआ खेलते आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, नगदी एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद

इजराइल पर हमास द्वारा अचानक से युद्ध छिड़ने से पूरी दुनिया हैरान है,क्यों?

Raghunathpur: वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सेना के अधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

पटना के कुख्यात अपराधकर्मी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!