पानापुर की खबरें : शिक्षिका की असामयिक निधन से शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकवा शिवमंदिर में पदस्थापित एवं महम्मदपुर गांव निवासी जयप्रकाश कुशवाहा की 22 वर्षीया पुत्री रोमी कुमारी की बुधवार की सुबह उसके ससुराल में मौत हो गयी .वर्ष 2022 में नियोजित शिक्षिका की शादी नवंबर 2022 में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में हुई थी .
बताया जाता है कि 10 दिन पूर्व ही उसने एक पुत्र को जन्म दिया था .शिक्षिका की असामयिक मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी .शोकाकुल शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में एक शोक सभा आयोजित कर मृत शिक्षिका को श्रद्धांजलि दी .
शोक व्यक्त करनेवालों में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह ,सचिव नवल किशोर राय ,सुनीता कुमारी ,संतोष कुमार ,दिलीप सिंह ,संजय कुमार यादव ,संतोष कुमार सिंह ,सुरेश कुमार यादव ,नागेंद्र ठाकुर ,सुधीर कुमार सिंह आदि शामिल हैं .
मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु लगेगा विशेष कैंप
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में बुधवार को बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .प्रशिक्षकों ने बताया कि आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है .
इस विशेष कैंप में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आवेदन लिया जाएगा .प्रशिक्षकों ने बताया कि विशेषकर लिंगानुपात पर ध्यान देना है एवं महादलित बस्तियों में जाकर आमलोगों को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है .
प्रशिक्षक के रूप में संतोष कुमार तिवारी ,अनिल कुमार यादव जबकि जगलाल दास ,विनोद कुमार यादव ,शेषनाथ प्रसाद ,अरुण कुमार तिवारी ,संजय कुमार यादव सहित अन्य बीएलओ उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मिथलेश कुमार ने बीपीएस शिक्षक परीक्षा में राज्य स्तर पर 102 वी रैंक प्राप्त कर अमनौर का मान बढ़ाया
होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 185 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाजों को धर दबोचा
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को दी गई प्रशिक्षण
मशरक में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, किया फ्लैग मार्च
बिहार में तीन किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार, वैशाली लूटकांड मामले में बड़ा खुलासा
सीवान डीएम ने गुठनी सीमा पर बने चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण, जवानों पर हुआ शोकॉज
गुठनी प्रखंड मुख्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी