रघुनाथपुर की खबरे : रकौली में बंद मकान से लाखो की चोरी,थाने में शिकायत दर्ज

रघुनाथपुर की खबरे : रकौली में बंद मकान से लाखो की चोरी,थाने में शिकायत दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

लगुसा में झोपड़ी में लगी आग से हजारों का नुकसान

बोलेरो और सवारी गाड़ी आपस में टकराई

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रकौली गांव में गुरुवार की रात्रि राम अयोध्या साह के घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर गुरुवार को इस संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राम अयोध्या साह का पूरा परिवार राजस्थान के भिवाड़ी में रहता है। किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव रकौली आए तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा आगे से बंद था। लेकिन घर में जैसे ही अंदर दाखिल हुए तो पाया कि सभी कमरों के दरवाजे खुले हुए हैं एवं सामान बिखरा पड़ा है।

परिवार के सदस्यों द्वारा तहकीकात करने पर पता चला कि घर के पीछे का खिड़की टूटा हुआ है। वही बक्से अलमीरा में रखें सभी जेवरात, बैंक के कागज, नगद रुपए, बर्तन, जमीन के दस्तावेज समेत लाखों रुपये के समान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।

राम अयोध्या साह की पत्नी रामकली देवी ने बताया कि बीते सितंबर महीने में हम सभी गांव पर आए थे। इस दौरान चोरी कब हुआ है यह का पाना मुश्किल है। बहुओं के मायके से मिले सभी कीमती जेवरात सहित अन्य समान चोरी हो गया है।
इस घटना में थाना प्रभारी मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया
कि मामला संज्ञान में है पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

अगलगी की घटना से हजारों मूल्य की संपत्ति स्‍वाहा

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के लगुसा गांव में गुरुवार की रात में अगलगी की घटना से हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।पीड़ित गांव निवासी हरि साह गोंड है। घटना के संबन्ध में BDC प्रतिनिधि सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि घर में उस समय आग लगी जब सभी सो रहे थे।आगलगी में 11 हजार नगद के अलावा घर में मौजूद कपड़ा, चौकी, बिछावन और अनाज एंव अन्य समान जल कर राख हो गया।

 

रघुनाथपुर आंदर मुख्य सड़क पर अमवारी गांव के समीप

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

शुक्रवार की सुबह में 7 बजे की करीब में बोलेरो एंव सवारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।वही इस घटना में कुछ लोगो के घायल होने की सूचना है।घटना के बाद दोनों गाड़ी पर सवार सभी लोग घटना स्थल से गायब हो गए है।घटना के संबन्ध में बताया जा रहा कि शुक्रवार को सुबह में रघुनाथपुर से सवारी गाड़ी सवारी बैठा कर सिवान जा रहा था।

वही सिवान के तरफ से बोलेरो गाड़ी किसी शादी समारोह से रघुनाथपुर के तरफ आ रही थी।जिस दौरान दोनों गाड़ी आमने सामने की टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दी गई।जिसके तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच पडताल की गई।घटना स्थल से दोनो चालक और सभी सवार गायब थे।

यह भी पढ़े

चीन-अमेरिका संबंधों की बदलती गतिशीलता और भारत के हितों पर क्या प्रभाव पड़ा?

रघुनाथपुर की खबरे : रकौली में बंद मकान से लाखो की चोरी,थाने में शिकायत दर्ज

चाइल्ड पोर्नोग्राफी या बाल अश्लीलता चित्रण क्या है?

भारत में सड़क दुर्घटनाएँ क्या प्रभाव डालती हैं?

Leave a Reply

error: Content is protected !!