सहरसा की खबरें : मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा शराब बंदी कानून में तेजी आई है – अपर मुख्य सचिव
श्री नारद मीडिया : अमितेश कुमार झा (सहरसा )बिहार!
अपर मुख्य सचिव के के पाठक मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना के द्वारा कोसी प्रमंडल अंतर्गत सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिला को लेकर मध निषेध की समीक्षात्मक बैठक विकास भवन के सभागार, सहरसा में की गई समीक्षा के क्रम में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्पाद विभाग के द्वारा शराबबंदी अभियान के अंतर्गत छापामारी एवं गिरफ्तारी में काफी तेजी लाई गई है उसी तरह से पुलिस विभाग से भी अधिक से अधिक छापेमारी एवं गिरफ्तारी की अपेक्षा है आज प्रतिदिन राज्य में 650 प्रतिदिन हो रही है जो अच्छी खबर भी है और चिंताजनक भी है ।ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन 50 से 100 लोग गिरफ्तार हो रहे है।थाना के स्तर पर और गिरफ्तारी बढ़ाने की आवश्यकता है। पुलिस विभाग के नेतृत्व में एवं आम सूचना का उपयोग कर उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान संचालित करते हुए अधिक से अधिक छापेमारी में पुलिस उपमहानिरीक्षक से थाना स्तर तक गिरफ्तारी के अनुश्रवण का अनुरोध किया गया ।
उनके इस क्रम में सहरसा जिला महिला उत्पाद टीम द्वारा 78 गिरफ्तारी किए जाने पर सराहना की गई।उन्होंने कहा कि शराब की सप्लाई चैन को तोड़ना जरूरी है जो पीने वाले पकड़े गए हैं उनसे सप्लाई चैन को तोड़ने में धारा 37 का उपयोग करें अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मध निषेध अधिनियम में संशोधन किए गए हैं जिसके तहत दो हजार से लेकर चार हजार तक का आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है ।पीने वाले जो पकड़े गए हैं और वह स्रोत का नाम एवं पहचान जाहिर करते है तो उन्हें आर्थिक दंड के आधार पर वैधानिक रूप से छोड़ा जा सकता है जो पकड़े जाने पर सहयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें अगर तार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही के लिए अनुशंसा करें धारा – 37 के प्रभावी उपयोग करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों का कार्यशाला के आयोजन के संदर्भ में आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया समीक्षा में पाया गया कि कई स्थान ऐसे हैं जहां सुना कम गिरफ्तारी हुई है इस संबंध में सम्बंधित पुलिस अधीक्षक को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया अधिक से अधिक गिरफ्तारी पर उन्होंने बल दिया।
चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों के अतिरिक्त चौक – चौराहों, बाजार, हाट ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर अधिक से अधिक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया क्षेत्रों में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि इससे संदेश जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जितने भी संशोधनों की आवश्यकता होगी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक के अस्तर से संसद में संसाधनों की आवश्यकता के मद्देनजर समीक्षा करने का अनुरोध किया गया । उन्होंने कहा कि इस कानून का ठीक से पालन किया जाए।
इसके अलावा रेड के लिए मोटर बोट के माध्यम से जल क्षेत्र में गति का भी निर्देश दिया गया जो भी शराब पकड़ी जाती है उसे 15 दिन के अंदर विनष्ट करने का निर्देश दिया गया। जब्त गाड़ियों का युक्ति संगत मूल निर्धारित कर निष्पादन का निर्देश दिया गया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य स्तर पर नीरा का अस्सी लीटर अभुपूर्व उत्पादन जीविका के द्वारा हुआ है यह जीविका की बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कहा कि अब सतत् जीविकापार्जन शहरी क्षेत्र में भी लागू होगा। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोरखनाथ, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री शिवदीप वामनराव लांडे, तीनों जिला के जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक उप समाहर्ता उत्पादक उत्पाद अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,निकर टास्क फोर्स के प्रभारी, जीविका के डीपीएम, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे। बैठक के उपरांत मुख्य सचिव द्वारा निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया की शराबबंदी कानून ठीक से लागू हो तथा सरकार के सपना साकार हो।
डीएम ने किया एन एच 107 का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया :अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार !
सहरसा के जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा आज सहरसा में बन रहे एन एच 107 के कार्य का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग व एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का आवश्यक निर्देश दिए | उन्होंने बताया कि इस प्रकार कार्यों कि सिथिलता को बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं एजेंसी ने भी समय पर काम करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव की तिथि घोषित
प्रधानमंत्री ने किया अपील , चुकाई बिजली विभाग का 2.5 लाख करोड़
बिहार में अब डिजिटल मीडिया को भी मिलेगा विज्ञापन–संजय झा,मंत्री
सीवान के टिकरी में जमीनी विवाद में हुई मारपीट , एक घायल