सिधवलिया की खबरें : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली में मध्याह्न भोजन के 30 बोरा चावल चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली में मध्याह्न भोजन के 30 बोरा चावल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया l जिसका आवेदन प्रभारी दिलीप चंद पंडित द्वारा सिधवलिया थाने मे दिया गया है l विद्यालय के प्रभारी दिलीप चंद पंडित ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के भंडार का कुंडी और ताला तोड़कर 30 बोरा चावल की चोरी कर ली गई है l जिसकी जानकारी रसोइयों जयनाथ सिंह,काशीनाथ सिंह और शिवकुमारी देवी द्वारा दी गई l उन्होंने कहा कि चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है l
खेत की सफाई करने के दौरान दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में खेत की सफाई करने के दौरान दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में मंजू देवी और धनेश्वरी कुवर है। दोनों घायलों के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में खेत साफ सफाई करने के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है ।जिसमें एक पक्ष के धनेश्वरी कुंवर के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।जिसमें ललन यादव ,कन्हैया यादव, विकास कुमार, बबलू कुमार, सचिन कुमार, उपेंद्र यादव सहित सात को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के घायल मंजू देवी के बयान पर काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जिसमें मेघनाथ यादव, विनय यादव,लक्ष्मण यादव,धनेश्वरी कुंवर, सुमित यादव, बेबी कुमारी ,अनिता देवी दुलारचंद राय को आरोपित किया गया है पुलिस मामले की जांचस पड़ताल कर रही है।
एक दिवसीय शिक्षक समागम कार्यक्रम का हुआ शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
)शिक्षा में गुणवत्ता ,सुधार और शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र सिधवलिया में एक दिवसीय शिक्षक समागम कार्यक्रम का शुरुआत शनिवार को किया गया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव लिया गया वही कुछ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा नवाचार के माध्यम से विद्यालय संचालन किया जा रहा है जिसका अनुभव साझा भी किया गया ताकि विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाकर स्कूली बच्चों को बेहतर से बेहतर और गुणवत्ता शिक्षा दी जाए । शिक्षक समागम के दौरान शैक्षणिक वातावरण के निर्माण, शत-प्रतिशत नामांकन ,विद्यालय में स्कूली बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए पाठ योजना का निर्माण कर वर्ग कक्ष का संचालन कर गुणवत्ता शिक्षा बच्चों को प्रदान करने से सम्बन्धी राय विचार का आदान प्रदान किया गया। शिक्षा समागम में शामिल शिक्षकों ने बताया कि स्कूल का बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने वाले शिक्षकों को जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा दो दूत से नामित किया जाएगा ।शिक्षक समागम के दौरान पहले दिन माध्य ,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के नामित शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बीआरपी महम्मद मुस्लिम ने किया। मौके पर बीआरपी संदीप कुमार, शंकर रावत ,जितेंद्र यादव ,विजय कुमार सुमन कुमार ,अमित कुमार सिंह बलिंदर पडित सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
फाइलेरिया रोगियों का प्रशिक्षण एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत में फाइलेरिया से होने वाली रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकने हेतु फाइलेरिया रोगियों का प्रशिक्षण एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उदघाटन करसघाट पंचायत के मुखिया मुन्ना कुँवर ने किया l कार्यक्रम में 26 रोगियों को प्रशिक्षण तथा 20 रोगियों को एम एम डी पी किट का वितरण किया गया l वंही मुखिया मुन्ना कुँवर ने कहा कि फाइलेरिया से रोकथाम के लिए विभाग का सकारात्मक कार्य हैं l उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रशिक्षण के बाद फाइलेरिया के रोगी जरूरी दिशा निर्देश से रोग का रोकथाम करेंगे वंही किट के माध्यम से साफ सफाई रखेंगे l कार्यक्रम में जिला कार्यालय से प्रशांत कुमार,नेहा कुमारी प्रखंड समन्वयक शुभकरण कुमार आदि शामिल थे
मोहम्मदपुर गांव में हुई मारपीट में दो व्यक्ति हो गये घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में भोला यादव और सीता देवी है। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण बकरी चराने का विवाद है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न