सिधवलिया की खबरें :  उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुपौली में दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट में दोनों शिक्षक निलंबित

 

सिधवलिया की खबरें :  उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुपौली में दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट में दोनों शिक्षक निलंबित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुपौली में मंगलवार को शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच झड़प तथा प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा और नियमित शिक्षक अभय कुमार बैठा के प्रभार के विवाद के बाद स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जंहा नियमित शिक्षक अभय कुमार बैठा को स्वेक्षाचारिता,अनुशासनहीनता और बिभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलबिंत करते हुए इनका स्थानांतरण प्रखंड संसाधन केंद्र कटेया निर्धारित किया गया है l वंही स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड नियोजन इकाई को पत्र लिख प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा को पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर निलंबित करने का आदेश जारी किया है l ज्ञात हो कि अभय कुमार बैठा नियमित प्रधानाध्यापक है जबकि पुष्पा नियोजित शिक्षिका है और 2019 से विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर बनी हुई है l इस बीच सात जुलाई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा पुष्पा को प्रभार अभय कुमार बैठा को हस्तगत करने का आदेश प्राप्त हुआ परंतु पुष्पा द्वारा उच्य न्यायालय में मामला चलने की बात कह अभय कुमार बैठा को प्रभार नही दिया l मामले की जांच करने और प्रभार हस्तगत करवाने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऊषा कुमारी मंगलवार को विद्यालय पहुँची जंहा कुछ ग्रामीणों के साथ शिक्षक अभय कुमार बैठा की मारपीट हो गई, जिस कारण प्रभार हस्तगत का कार्य नहीं हो पाया l वंही स्थापना डी पी ओ द्वारा दोनो शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है l

 

पूर्व में भी होता रहा है विवाद.पुष्पा का नियोजन समिति ने किया था स्थानांतरण

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्कृमित मध्य विद्यालय सुपौली में प्रभार का विवाद नया नहीं है l 2019 के बाद से लगातार इस विद्यालय में प्रभार को लेकर विवाद होते रहा है l कभी धरना प्रदर्शन, कभी विद्यालय में तालाबंदी इस विद्यालय की दिनचर्या बन गई थी l विवाद को लेकर नियोजन इकाई ने अपने पत्रांक 656 दिनांक दो जून 2021 को पुष्पा को सुपौली विद्यालय से स्थानांतरित कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय झँझवा में किया गया था l परंतु उस समय वो अपनी सफाई प्रस्तुत कर स्थानांतरित विद्यालय में योगदान नहीं की और सुपौली विद्यालय में ही बनी रही l

 

 

अभय बैठा के बयान पर प्रधानाध्यापिका और दो ग्रामीणों पर हुई प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मंगलवार को प्रखंड के उत्कृमित मध्य विद्यालय सुपौली में शिक्षक अभय कुमार बैठा के साथ हुए मारपीट मामले में शिक्षक अभय बैठा के बयान पर सिधवलिया थाने में प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा ग्रामीण मनीष श्रीवास्तव और सुरेंद्र पटेल के खिलाफ मारपीट करने, जातिसूचक गाली देने तथा विद्यालय में आने पर जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई l सिधवलिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

शेर पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की जांच  की गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की जांच बुधवार को की गई ।इस दौरान स्कूल ,आंगनवाड़ी केंद्र ,मनरेगा जन वितरण दुकान ,नल जल, नली गली ,सड़क,स्वच्छ पेयजल, पैक्स गोदाम सहित सभी संचालित सरकारी योजनाओं की जांच जांच पदाधिकारी सह सीओ अभिषेक कुमार के द्वारा की गई। जांच के उपरांत सीओ अभिषेक ने बताया कि शेर पंचायत में नलजल और जन वितरण दुकान में अनियमितता पाई गई है ।इस पंचायत में नल जल का पानी सभी वार्डों में सप्लाई नहीं हो रहा है और नहीं लोगों को स्वच्छ पेयजल पीने को मयसर हो रहा है। वही जन वितरण दुकान पीडीएस का भी हाल इस पंचायत में बुरा है । अनियमित उठाव और वितरण संबंधित कई अनियमितता पाई गई है ।जिसको लेकर जांच प्रतिवेदन संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है।

 

रोहित कुमार  हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त पुण्यदेव सिंह  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर में के युवक रोहित कुमार की गोली मारकर की हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त पुण्यदेव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया ।बताते चलें कि युवक की हत्या के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपित को गिरफ्तार किया था। जिसे पूछताछ के बाद बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वही एक दूसरे प्रमुख आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

पंचायत प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान दी गयी आपदा प्रबंधन की जानकारी 

पुराने विवाद को लेकर दो दुकानदारों में हुई जमकर मारपीट, दोनों ने लगाए आरोप

पानापुर की खबरें :  पार्टी के संस्थापक की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने किया नमन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!