सिधवलिया की खबरें : भाई ने भाई को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)::
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के हिम्मतपुर गाँव मे एक युवक द्वारा अपने ही भाई से कर्ज चुकाने के लिए पैसा मांगने पर युवक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया जिसका युवक के बयान पर भाई , भाई के दो पुत्र व पत्नी पर प्राथमिकी थाने में दर्ज है ।
बताते चलें कि थाने के हिम्मत पुर गाँव के रत्नेश कुमार सिंह उर्फ वरुण सिंह दो दिन पूर्व अपने पिता स्व.बाबुनन्द सिंह के लिए कर्ज को चुकाने के लिए अपने भाई पप्पू सिंह के पास गया और कहा कि पिता जी द्वारा लिए कर्ज का आधा पैसा दे दीजिए ताकि बैंको से लिये कर्ज को जमा कर दिया जाय।परन्तु पैसा देने को कौन कहे, गाली गलौज करने लगे और अपने दो पुत्रों को मारने को कहे । पप्पू सिंह, पप्पू सिंह के पुत्र सचिन एवं प्रियांशू व पप्पू सिंह की पत्नी चुम्बक देवी ने मिलकर परसा एवं लाठी डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिए एवं गल्ले में पहने कीमती सोने की चैन को छीन लिए । चिल्लाने पर परोस के लोग आए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में इलाज कराया। परन्तु स्थिति नाज़ुक देखकर चिकित्सको ने गोपालगंज रेफर कर दिया। वहीं, थाने की पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल करने के बाद रत्नेश कुमार उर्फ वरुण के दिये बयान पर पप्पू सिंह, सचिन सिंह, प्रियांशू कुमार एवं चुम्बक देवी पर प्राथमिकी दर्ज किया है ।
हरियाणा से कार में शराब लेकर जा रहे धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)::
गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने के ब्रजकिशोर हाल्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा से कार में शराब लेकर जा रहे धंधेबाजों को गिरफ्तार तथा शराब के साथ कर को जप्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस थाने के ब्रजकिशोर हाल्ट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि हरियाणा से कार में रखी 720 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज सारण जिले के खैरा थाने के हिरामन कुमार और गरखा थाने के बंग्लापुर निवसी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।तथा कार को जब्त कर शराब बरामद किया ।
ट्रक के धक्का लगने से बाइक सवार बुरी तरह घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)::
महम्मदपुर थाने के एन एच 27 पर एक बाइक में ट्रक के धक्का लगने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है । बताते चलें कि महम्मदपुर ओवर ब्रिज पर मशरख थाने के डूमरसन निवासी अमित राय माझा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था कि पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया । जिससे बाइक सवार घायल हो गए ।
बिभिन्न मामलों में हुई मारपीट के दौरान दर्जनों घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)::
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बिशुनपूरा कोठी, विशुनपुरा बाजार, हलुआर तिवारी टोला तथा सदौवां गांव में बिभिन्न मामलों में हुई मारपीट के दौरान दर्जनों घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है ।
प्राप्त जनकारी के अनुसार विशुनपुरा कोठी गाँव मे बकरी करने की विवाद में हुई मारपीट में जयचन्द सहनी व विद्यान्ति देवी,हलुआर तिवारी टोला में जमीनी एवं चहारदीवारी जोड़ने के मामले में हुई मारपीट में बी के तिवारी, विकास तिवारी, मुन्ना तिवारी, सीनू कुमार विशुनपुरा बाजार में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में इमाम हुसैन व सलमा बीबी, तथा सदौवा गाँव मे आपसी विवाद में आमना खातून व अफसाना खातून घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है ।
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)::
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के गौरी एवं बहदुरा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गौरी गाँव के सन्तु राय, अजित कुमार, सुदामा राय, जन्नत राम, संदीप व मिथिलेश कुमार तथा बहदुरा गांव में हुई जमीनी विवाद में हुई मारपीट में बाला प्रसाद व सन्ध्या देवी घायल हो गए , जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है ।
यह भी पढ़े
नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म
होटल में देह व्यापार का चल रहा था घिनौना खेल, पुलिस ने ऐसे किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
फ्लैट में था 35 करोड़ कैश और 40 किलो से ज्यादा सोना, चोरी करते -करते चोर भी थक गए! और..
*रामनगर पुलिस ने पकडे दो शातिर चोर, मेगा मार्ट में हुई चोरी का माल बरामद*
बीपीएससी में सफल निकिता के पास डिग्री न होने से पात्रता हो गई रद