सिधवलिया की खबरें :  सी डी एस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य सैनिकों की मौत पर शोकसभा आयोजित

सिधवलिया की खबरें :  सी डी एस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य सैनिकों की मौत पर शोकसभा आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के करसघाट में नवनिर्वाचित मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुँवर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ डिफेंस स्टॉप सी डी एस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य सैनिकों की मौत पर गहरा शोक प्रगट किया गया । बायु सेना से सेवानिवृत्त सैनिक सह नवनिर्वाचित मुखिया मुन्ना कुँवर ने सरकार से मांग किया कि एम 17 जैसा हेलीकॉप्टर जिसमे डबल इंजन रहता है और इमरजेंसी के समय कही लैंडिंग किया जा सकता है । उसका दुर्घटनाग्रस्त होना जांच का विषय है। वंही मुन्ना कुँवर ने कहा कि सी डी एस विपिन रावत की मृत्यु देश के लिए अपुर्णीय क्षति है.शोक सभा मे पंकज गुप्ता,उमेश्वर पांडेय,डुग्गी पांडेय, शैलेश सिंह,टुनटुन सिंह,बिट्टू राय, विजय साह,मनोज यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

 

कोविड का दोनों टीका लेने वाले 11 लोगों को मिला पुरस्‍कार

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर, गोपालगंज (बिहार):

आज कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर सबसे पहले सेकेंड डोज़ लेने वाले ग्यारह लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण में पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी ,सिधवलिया सहित अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनवर आलम ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त वितरण समारोह में सेकेंड डोज लेने वाले प्रथम व्यक्ति को बम्पर पुरष्कार तथा उसके बाद दस व्यक्तियों को सांत्वना पुरष्कार दिया जाएगा।श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर गोपालगंज बिहार

 

लोहिजरा  में नहर पर लगे आम के पेड़ को काट लिया

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा चन्दर सिंह के टोला स्थित नहर पर लगे आम के पेड़ को काट लेने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका आवेदन कुछ ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी , सिधवलिया को देकर कार्रवाई करने की माँग किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहिजरा चन्दर सिंह के टोला स्थित नहर पर लगे आप का पेड़ उसी गाँव के छोटेलाल साह, मंतोष साह तथा चन्दन साह ने काटकर लकड़ियाँ ढो रहे हैं जिसकी शिकायत पत्र ग्रामीणों में केशव कुमार साह सहित अन्य ने अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार को देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है ।श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर गोपालगंज बिहार

 

हसनपुर में मतदान में गड़बड़ी करने पर पुलिस ने प्रत्‍याशी को पीटा

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया /महम्मदपुर, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने हसनपुर गाँव मे गत बुधवार को बरौली प्रखण्ड में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान हसनपुर पंचायत के एक मुखिया प्रत्यासी द्वारा  गडबड़ी करने के कारण पुलिस द्वारा मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के हसनपुर निवासी व बरौली प्रखण्ड के हसनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्यासी सत्येंद्र कुमार महतो गत बुधवार को हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान अपने पंचायत में घूम रहे थे कि थाने की पुलिस ने पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है।

यह भी पढ़े
क्या बिहार में जाति जनगणना कराने से विषमता दूर हो जायेगी?

कोंकणी साहित्यकार दामोदर मौउजो व असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन को ज्ञानपीठ पुरस्कार.

माई भाखा खातिर सारण भोजपुरिया समाज के स्थापना भइल—–बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय

Leave a Reply

error: Content is protected !!