सिधवलिया की खबरें :झंझवा गांव में सोमवार की रात्रि युवक की संदिग्ध अवस्था में हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव में सोमवार की रात्रि एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई l मृत युवक का नाम नीरज कुमार था ।जिसका उम्र 22 वर्ष के करीब था।जो सत्येंद्र पंडित का पुत्र था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक नीरज सोमवार की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था।
उसके बाद नीरज सुबह जब सोकर नही जगा तो परिजन नीरज को जगाने के लिए पहले आवाज लगाई, उसके बाद भी वह नही जगा तो परिजन कमरे में युवक को देखने पर पहुंचे तो युवक मृत पड़ा था । परिजनों ने जमीन विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है ।युवक के मौत होने के बाद परिजन घटना की जानकारी पुलिस को दिए ।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जमीन विवाद ने दो लोगो पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
झंझवा का मृतक नीरज कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित भी था ।बड़ा भाई सत्येंद्र पंडित और मां अमरावती देवी बहन सिमरन,हिमांशु, सीमा का रो रो कर बुरा हाल है ।युवक के के मौत के बाद पूरे परिजन सदमे में है ।परिजन यह मानने के लिए तैयार नहीं कि युवक की मौत हो गयी है क्योंकि वह रात में दूसरे सदस्यों के साथ साथ खाना खाकर सोने गया था और सुबह उसका शव देखने को मिला।
लगातार बारिश होने से आवासीय घर गिर पड़ा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक हुई लगातार बारिश से सिधवलिया का एक आवासीय घर गिर पड़ा। घर गिरने से जान माल की तो क्षति नहीं है ।किंतु घर में रखे कपड़ा,अनाज, घरेलू सामान सहित अस्सी हजार रुपया से अधिक का सामान और घर क्षतिग्रस्त हो गया है ।फिलहाल आवासीय घर गिरने के बाद से गृह स्वामी अपने पूरे परिवार के साथ खुले आसमान तले रहने को विवश है।पीड़ित विनोद बांसफोर की पत्नी फूलमती देवी का कहना है कि इस घर का छत गिर जाने से हम परिवार के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा l
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंझवा में दिव्यांगता कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंझवा में बुधवार को दिव्यांगता कैंप का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी डॉ मनवर आलम ने बताया कि कैंप के दौरान पूरे प्रखंड के दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड तैयार किया जाएगा ।दिव्यांगता विशेष शिविर में नए पुराने सभी प्रकार के दिव्यांगों का दिव्यांग का प्रमाण पत्र जांच कर उन्हें स्मार्ट कार्ड मुहैया कराया जाएगा ।चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि इस कैंप में सभी तरह के दिव्यांगों का दिव्यांग का प्रमाण पत्रों की जांच कर स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य होगा।
मारपीट में तीन महिला सहित पांच व्यक्ति हो गये घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में हुई मारपीट में तीन महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में आजमिनगर गांव की सीता देवी ,विपिन राय रामचंद्रापुर की मुस्कान कुमारी, ऋषि मुनि देवी और जितेंद्र प्रसाद है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण जमीन विवाद है।
यह भी पढ़े
सीवान में स्कूल लेट से पहुंची शिक्षिका, नाराज जनता ने गेट में लगा दिया ताला.
भगवानपुर हाट की खबरें : शिलान्यास के तीन वर्ष पूर्व बाद भी नहीं बन सका हुलेसरा गांव की सड़क
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बहरौली मुखिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ की बैठक
सीएसपी कर्मी से दिन दहाड़े अपराधियो ने गोली मारकर दो लाख तीस हजार रुपया लुटा
मुखिया संघ के आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा