सिधवलिया की खबरें ः बुचेया और जलालपुर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का हुआ जांच
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया और जलालपुर पंचायतों में योजनाओं की जांच बुधवार को किया गया ।इस दौरान जलालपुर पंचायत में बीडीओ अभ्युदय ,बुचेया पंचायत में सीओ अभिषेक कुमार ने हर घर नल जल, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जल जीवन हरियाली के तहत विभिन्न अवयवो के अंतर्गत जीर्णोद्वार तथा नवनिर्मित जल संचयन संरचना यथा कुआ, तालाब ,चापाकल ,आवासीय और गैर आवसीय सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र ,जन वितरण प्रणाली ,अस्पताल ,गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र ,ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा, आवास योजनाए, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित समस्त सरकारी संस्थानों का निरीक्षण पूरे दिन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया ।निरीक्षण के तहत पूरे दिन पंचायतों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।जांच पदाधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी जा रही है।
सिधवलिया बाजार से मारपीट मामले के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने सिधवलिया बाजार से मारपीट मामले के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपित का नाम विशाल यादव है।जिसे पुलिस ने उसके घर सिधवलिया से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
कौन है कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक?
यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा,क्यों?
क्या क्वाड कूटनीतिक मोर्चे पर चीन की करारी हार है?
आखिर चीन का क्वाड से क्या बैर है,उसने क्वाड की तुलना नाटो से क्यों की?