सिधवलिया की खबरेंः विधायक प्रेमशंकर यादव ने राजद का स्थापना दिवस मनाया-
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
राजद विधायक प्रेमशंकर यादव के ने राजद का 25 वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) के अवसर पर अपने आवास पर पेड़ लगाया। पेड़ लगाकर राजद स्थापना दिवस मनाते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब चन्द दिनों के मेहमान है। कुछ दिनों के बाद एन डी ए में टूट होगी और सरकार गिर जाएगी। इस समय जद यू में भूचाल आ गया है।तुरंत जद यू के विधायक राजद में आ जाएंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पिंटू पाण्डेय, आनंद महतो, शत्रुघ्न यादव, आनंद शंकर, संतोष यादव,मनु कुमार, नागेंद्र ठाकुर, सुरेंदर राम, मुन्ना साह, मिस्टर मियां इत्यादि उपस्थित थे ।
पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने पूर्व के अवैध शराब धंधे में आरोपित थाने के रामपुर से छापेमारी कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित महिलाओं में रामपुर गाँव की बीणा देवी व नैना देवी बताई जाती है ।
आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में सुरहियाँ गाँव से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी नरेश यादव बताया जाता है ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन के पूर्व संध्या पूर्व विधायक ने किया पौधाराेपण
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
जनसंघ के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन के पूर्व संध्या पर भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने प्रखण्ड के रेलवे स्टेशन के पेड़ लगाए । बृक्षारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश के कार्यकर्ता स्व.मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर जन्म दिन तक पांच लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है इसी क्रम में पूरे प्रदेश में सभी कार्यकर्ता बृक्षारोपण कार्यक्रम में जुटे हुए है। पेड़ से ही प्रकृति की रक्षा होती है, और होती रहेगी। हमारे सामने ग्लेशियर पिघल रहा है। एक दिन ऐसा होगा कि समुन्दर का तल ऊपर और धरती का तल नीचे चला जएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए अपने अपने परिवार के हर सदस्य द्वारा पेड़ लगवाएं। मौके पर , विजय सिंह, गोल्डन सिंह, सोनू पटेल, धीरज सिंह, पवन गुप्ता, सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।
यह भी पढ़े
हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, कई नामों पर चर्चा.
डेल्टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दिया है,कैसे?
आतंकी ड्रोन से दुनिया की तस्वीर को बदलने की ताकत.