सिधवलिया की खबरें :सारण बांध पर की मिट्टीकरण सड़क के पक्कीकरण निर्माण को लेकर सांसद ने लिखा पत्र
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के पास डुमरिया चौक से डुमरिया बाजार महंत के टोले तक जाने वाली सारण बांध पर की मिट्टीकरण सड़क के पक्कीकरण निर्माण को लेकर राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे ने जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के मंत्री को पत्र लिखकर सारण तटबंध पर उक्त सड़क के पक्की कारण कराए जाने की मांग की। भाजपा नेता चुन्नू मिश्रा के पहल पर राजसभा सदस्य ने मंत्री को पत्र लिख ब्रिटिश कालीन उक्त बांध की सड़क के जर्जर होने का हवाला देते हुए कहा है कि सड़क के जर्जर होने के कारण तकरीबन एक दर्जन गांव के ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। वही लगभग तीस हजार की आबादी के आवागमन बरसात के दिनों में बाधित हो जाता है। जिससे वे अपने घरों में कैद रहने को विवश हो जाते हैं ।देश के आजादी के बाद अब तक डुमरिया चौक से डुमरिया बाजार तक जाने वाली सारण बांध की इस सड़क पर पक्कीकरण करना तो दूर मिट्टी करण और ईट्टीकरण का कार्य भी नहीं हुआ है ।जिस कारण यह काफी जर्जर हो चुका है ।बदहाल सड़क से ग्रामीणों को निजात दिलाने को लेकर सांसद ने मंत्री को पत्र लिखा है ।
युवती को शादी की नियत से गायब कर दिए जाने की सूचना
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव से एक युवती को शादी की नियत से गायब कर दिए जाने की सूचना है ।इस मामले में युवती की मां शांति देवी के बयान पर उसी गांव के उपेंद्र राम,बुटन राम, अरविंद राम, झुनझुन राम, लड्डू राम सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सुरहिया गांव में मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में हुई मारपीट में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में नीरज कुमार श्रीवास्तव, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव ,मंटू श्रीवास्तव और प्रभावती देवी है । जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण जमीन विवाद है।
शेर गांव से मारपीट मामले के एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेर गांव से मारपीट मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम मणिकांत राय है ।जिसे पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
यह भी पढ़े
मजहरुल कॉलेज के प्राचार्य ने प्राप्त किया प्रमाण पत्र
सघन दस्त पखवाड़ा एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को ले प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
भगवानपुर हाट की खबरें : बिना पुस्तकालय निर्माण किए ही राशि निकासी कर लेने का डी एम से किया शिकायत
एसोसिएशन को मजबूती देना हम सभी का दायित्व :अरविंद