सिधवलिया की खबरें : बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के शेर गांव स्थित बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया l मेले के दौरान बघउच्च बाबा के स्थान पर प्रसाद में दर्जनों श्रद्धालु खीर भोजन चढाया l दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालुओं में मेले का आनंद उठाया तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बघउच्च बाबा के स्थान पर माथा टेककर मन्नतें मांगी l मान्यता है कि इस स्थान पर जो श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है l मेले में भीड़ को लेकर पूजा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे l मौके पर उप मुखिया प्यारेलाल कुमार, अध्यक्ष रत्नेश राय, दिनेश यादव,दिनेश चौधरी,संजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे l
लपाता युवक का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के टंडसपुर गांव के समीप गंडक नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान डूबकर लापता युवक दिनेश राय का दूसरे दिन भी सुराग नहीं मिल सका है। नदी से सकुशल बरामदगी की उम्मीद परिजन छोड़ चुके हैं। दूसरे दिन भी टंडसपुर गांव में दिनेश राय के परिजनों में कोहराम मचा रहा।
छापेमारी में दो गिरफ्तार तीन बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने सरेयां पहाड़ गांव में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में महम्मदपुर थाने के सल्लेपुर गांव के अभिषेक कुमार उर्फ टमाटर तथा अनीश कुमार उर्फ निशू शामिल हैं। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गई है। इस सिलसिले में गिरफ्तार युवकों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। गिरफ्तार युवकों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है।