सिधवलिया की नौ खबरें : चाँदपरना गाँव के अंकुश पांडेय की घर से हुई लाखों की सपंति चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के चाँदपरना गाँव के अंकुश पांडेय के घर मे गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली गई l घटना उस समय घटित हुई जब बिजली कटने के बाद गृहस्वामी अपने घर की छत पर सो रहे थे l तब मौका पा चोर छत से ही घर मे उतर गए तथा घर मे रखा कीमती जेवरात,कपड़े और 25000 रुपये लेकर बड़े आराम से घर से बाहर निकल गए l चोरों गाँव के बंसवारी में सभी अटैचियो का लॉक तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए l सुबह जब गृहस्वामी जगे तो कमरों का ताला टूटा हुआ देख हतप्रभ रह गए और गृहस्वामी को चोरी की घटना का पता लगा l तब गृहस्वामी अकुंश पांडेय द्वारा सिधवलिया थाने में चोरी की लिखित शिकायत की गई है l
पोखरा में डूबने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के लडौली गांव में गुरुवार की दोपहर बच्चों को बचाने के क्रम में 18 वर्षीय युवक डूब गया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृत युवक अक्षयवर गिरी का बेटा मंटू गिरी था। घटना के संबंध में बताया गया कि दो बच्चे पोखरे में अनियंत्रित होकर गिर पड़े थे। डूबते बच्चों को बचाने के लिए मंटू गिरी पोखरा के अंदर प्रवेश किए। बच्चों को बचाने में वे कामयाब तो हुए। लेकिन खुद पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते हीं सिधवलिया पुलिस लडौली गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद मामले में यूडी कांड दर्ज किया जाएगा। उधर घटना के बाद मंटू गिरी के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन अचानक हुए हादसे के बाद से रो-रोकर बेहाल थे। मंटु अपने परिवार का होनहार सदस्य था।
पोखरा में डूबकर मरे युवक के मामले ने नया मोड़ ले लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के लडौली गाँव में गुरुवार को पोखरा में डूबकर मरे युवक के मामले ने नया मोड़ ले लिया है l मृत युवक मंटू गिरी के पिता अक्षयवर गिरी द्वारा सिधवलिया थाने में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है l दर्ज प्राथमिकी में अक्षयवर गिरी द्वारा बताया गया है कि उसके पुत्र मंटू गिरी को उसके पड़ोसी अवधेश गिरी और उनके दो पुत्र बुलेट गिरी तथा गुड्डू गिरी घर से बुलाकर ले गए और तालाब के गहरे पानी मे धक्का दे दिए जिसके कारण मंटू गिरी की मौत गहरे पानी मे डूबने के कारण हो गई l वंही इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि मृतक के पिता के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है l वंही ये सनसनीखेज मामला चर्चा का विषय बना हुआ है l बताते चलें कि गुरुवार को थानाक्षेत्र के लरौली गाँव के एक पोखर में डूबने से एक युवक मंटू गिरी की मौत हो गई थी l
सिकटिया गाँव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सिकटिया गाँव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा थानाक्षेत्र के सिकटिया गाँव में छापेमारी कर एक वारंटी झल्लू सिंह उर्फ विनोद सिंह को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
प्रखंड में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है l सिधवलिया मिल गेट स्थित राधाकृष्ण मंदिर तथा जलालपुर में राधाकृष्ण मंदिर में रात्रि बेला में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है l वंही बुंचेया में रेलवे क्रासिंग तथा इंद्रजीत राय के टोला में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l दोनो कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव द्वारा किया जाएगा l वंही चंहु ओर जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई है l
आवास योजना के लाभ लेकर आवास नहीं बनवाने वालाें की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जो पैसा निकासी कर आवास नहीं बनवाए है उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है l इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि वैसे लाभुक जो 2016 से 2020 तक योजना का लाभ ले पैसा निकासी कर घर नहीं बनवाये है वो एक सप्ताह के अंदर घर का काम पूरा करे l बी डी ओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्य नही करने वाले लाभुकों से पैसा वसूली के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी l वंही बी डी ओ ने कहा कि साथ ही 2021 से 2022 तक भी पैसा निकासी कर घर नही बनाने वाले लाभुकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी l
बीडीसी व वार्ड सदस्यों ने मुखिया और पंचायत सचिव पर लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड के बुंचेया पंचायत के 16 में 15 वार्ड सदस्य तथा एक पंचायत समिति सदस्य द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पंचायती राज पदाधिकारी को देते हुए पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा बिना वार्ड सदस्यों तथा जनता को बताए कागज में ही आम सभा किया गया है.
वार्ड सदस्यों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा विगत 14 अगस्त को बिना सूचना के ही आम सभा का आयोजन किया गया था l वंही वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि विगत एक मई को भी वार्ड सदस्यों को बिना बताए ही ग्राम सभा का आयोजन किया गया था l
वार्ड सदस्यों ने अपने आवेदन में कहा कि ये जनप्रतिनिधियों के साथ अन्याय है और मामले की जाँच कर कार्यवाही नहीं कि गई तो वार्ड सदस्य धरना,प्रदर्शन तथा आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे l इस मामले में पंचायती राज पदाधिकारी सर्वजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों द्वारा आवेदन दिया गया है l मामले की जांच करा उचित कार्यवाही की जाएगी l आवेदन वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता,सतेंद्र राम,कुंती देवी,दुर्गावती कुमारी,कांती देवी,सलाउद्दीन अंसारी,सुनैना देवी सहित पंचायत समिति सदस्य विनोद मांझी तथा अन्य कई वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर से दिया गया l
एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के चाँदपरना गाँव में पूर्व विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया l घायल व्यक्ति हीरालाल साह का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में कराया गया l वंही इस मामले में पीड़ित व्यक्ति हिरालाल साह द्वारा सिधवलिया थाने में इसी गाँव के वैधनाथ साह,राजन साह,भोला साह सहित पाँच लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है l
लोहिजरा खान टोला गाँव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के लोहिजरा खान टोला गाँव से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है l इस मामले में अपहृत युवती के पिता खुर्शीद आलम के बयान पर सिधवलिया थाने में इसी गाँव के मिथुन हवाड़ी, जैवन खातून,कलामुद्दीन तथा फरीद खान के खिलाफ अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
सीवान में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गिरफ्तार कारोबारी को छुड़ाया
जदयू नेता ने सीवान को सूखाग्रस्त घोषित करने की किया मांग
बिहार सरकार के मंत्री से मांझी प्रमुख प्रतिनिधि ने की मुलाकात
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण
अति प्राचीन शाबर मंत्र को सिद्ध करके पा सकते हैं हर कार्य में सफलता
घर के मंदिर में किस चीज का और कितने दीपक जलाने चाहिए
भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने का आदेश