सिधवलिया की खबरें – माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा को लाइव देखा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने प्रधान मंत्री के परीक्षा पर चर्चा की लाइव वीडियो सुनी व देखी । इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों के सवाल परीक्षा में उलझन और परीक्षा की अहमियत , परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के दिग्भ्रमित होने जैसे कई सवालों पर प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को जवाब रूपी टिप्स दी गई ।
जिसका लाइव वीडियो बच्चों ने सुन व देख प्रेरणा लिया। शिक्षकों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मन एकाग्रता और बच्चों के प्रतिभा की पहचान कर उन्हें उसी क्षेत्र में तैयारी कर ले का टिप्स भी दिया गया । लाइव वीडियो देख रहे हैं शिक्षकों की माने तो प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों की मन और उनकी प्रतिभा का सही पहचान कर उसी क्षेत्र में कैरियर तलाश की सलाह दी गई ।
वहीं शिक्षक और अभिभावकों द्वारा बच्चों को अपनी अधूरी महत्वकांक्षा बच्चों पर जबरन थोपने पर एतराज जताते हुए बच्चों को स्वस्थ व मन की एकाग्रता बनाने का चिप्स लाइव वीडियो के दौरान दी गई। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सिधवलिया बीईओ कुमारी आशा माध्यमिक विद्यालयों और इसके ऊपर के शिक्षकों प्रधानाध्यापकों को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा की लाइव वीडियो दिखाने का निर्देश दिया गया था ।जिस आलोक में शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय शेरिया, बहदुरा , डुमरिया सहित कई स्कूलों में स्कूली बच्चों,अभिभावकों और शिक्षको के साथ टेलीविजन,रेडियो, मोबाइल व अन्य दूसरे संसाधनों के माध्यम से प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र बुचेया में प्रतियोगिता कल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र बुचेया में शनिवार को माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर बीईओ कुमारी आशा ने सभी प्रधानाध्यापकों को इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया है ।थावे महोत्सव 2022 के क्रियान्वयन को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में खो खो, 100 मीटर दौड़ ,बैडमिंटन, वाद विवाद, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बीईओ ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित छात्र थावे महोत्सव में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे। प्रतियोगिता को ले पूर्व से ही शिक्षकों द्वारा अपने स्कूली छात्रों के इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बीआरपी संदीप ने कहा कि प्रतियोगिता में छात्रों के साथ शारीरिक शिक्षको की उपस्थिति भी अनिवार्य है।
नौ दिवसीय चंडीपाठ सह राम कथा महायज्ञ को लेकर आज शनिवार को कलश यात्रा निकलेगी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना के खोरमपुर काली मंदिर परिसर में होने वाले नौ दिवसीय चंडीपाठ सह राम कथा महायज्ञ को लेकर आज शनिवार को कलश यात्रा निकलेगी।महायज्ञ समिति के सदस्य व यज्ञचार्य मनीष कौशिक ने बताया कि नव दिनों तक चलने वाले चंडी पाठ सह राम कथा महायज्ञ में वाराणसी से चलकर कथा वाचक बालमुकंद तिवारी खोरामपुर में पहुंच अपने मधुर संगीत से श्री राम कथा का गुणगान करेंगे। महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़े
बसंतपुर : राम नवमी में नही बजेगा डीजे
पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्व. कृष्ण कांत बाबू की 27 वी पुण्यतिथि मनाई गई
सीवान के वरिष्ठ पत्रकार को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
जीरादेई के आपूर्ति निरीक्षक को मिला अतरिक्त प्रभार
हरनाथपुर की लाडली मैट्रिक की परीक्षा में लायी 439 अंक