सिधवलिया की खबरें : युवक का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बिशनपुरा बाजार के 21 वर्षीय युवक राजन कुमार का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। विशाखापट्टनम में क्रेन ऑपरेटर का काम कर रहे राजन कुमार का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया था।
युवक की मौत की सूचना अहमदाबाद में रह रहे उसके बड़े भाई जवाहर लाल साह को फोन पर मिली। सूचना मिलते ही बड़े भाई विशाखापट्टनम पहुंच गए। छोटे भाई राजन का शव लेकर जब जवाहर लाल साह गांव पहुंचे तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अचानक हुई हादसे से पूरा परिवार स्तब्ध था। राजन कुमार की मां उमा कुंवर, बड़े भाई जयप्रकाश साह, ओमप्रकाश साह सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना से आहत बिशनपुरा के कई घरों में गुरुवार को चूल्हा नहीं जल सका। स्थानीय लोग मृत युवक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। लेकिन संत्वना दे रहे लोगों का कलेजा परिजनों की चीख-पुकार से दो टूक हो रहा था। राजन अपने परिवार का इकलौता एवं होनहार कमाऊ सपूत था। वह सभी भाइयों में छोटा एवं अविवाहित था। जिसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्पाद अधिनियम के तहत लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने पूर्व में दर्ज शराब बरामदगी के अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में डुमरिया गांव की रामावती देवी, सुरेश सहनी तथा कटहरिया गांव के नरेश यादव शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
भूमि विवाद में मारपीट, महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बुचेयां मठिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। जख्मी गायत्री देवी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े
पुलिस हिरासत में मरे युवक के परिजनों से मिले श्रम संसाधन मंत्री
मशरक की खबरें : पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करने का किया विरोध, काली पट्टी बांधकर किया कार्य
बाराबंकी की खबरें : गणेश महोत्सव के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन
पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका