सिधवलिया की खबरें ः दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ को ले निकला भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
(गोपालगंज)महम्मदपुर थाना के खोरमपुर काली मंदिर परिसर में शनिवार से शुरू होने वाले दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा काली मंदिर परिसर से होकर,परणीया, खोरमपुर, दिपहुँ के समीप पवित्र गंडक नदी के डुमरिया घाट पहुंची ।जहां पर श्रद्धालुओं ने कलश में जलबोझी की ।इस दौरान शक्ति की दात्री मा दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।श्रद्धालु मा दुर्गा के जयकारे लगाते हुए माथे पर कलश रख उसमे जलबोझी कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुचे। कलशयात्रा यात्रा के वापसी के बाद बैदिक मंत्रोउच्चार के साथ महायज्ञ का प्रारम्भ हो गया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा में ग्यारह सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश ले जलबोझी में शामिल हुए। महायज्ञ समिति के आचार्य मनीष कौशिक ने बताया कि नव दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन संगीतमय राम कथा का वाचन कथा वाचक बालमुकुंद तिवारी द्वारा किया जाएगा ।कलश यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में बबलू सिंह, सुनील सिंह, राजा सिंह, रामाश्रय प्रसाद ,भरत प्रसाद ,अनिल पांडे ,सुमित पांडे, शशि पांडे ,रमेश सिंह , हैप्पी सिंह ,रवि भूषण ,सचिन पांडे ,वरुण पांडे की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
महारानी गांव में हुई मारपीट मे पांच महिला घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी गांव में हुई मारपीट मे पांच महिला घायल हो गयी। घायलों में चंपा देवी ,मीरा देवी मीना देवी ,प्रियांशु और प्रियंका देवी है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण जमीन विवाद है फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।
थाने में आयोजित जनता दरबार में 8 मामले की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में 8 मामले की सुनवाई की गई ।सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर थाने में परिसर में लगाए गए जनता दरबार में पांच मामले की सुनवाई की गई ।जिसमें चार मामले का निष्पादन किया गया वहीं सिधवलिया थाना परिसर में लगाए गए जनता दरबार में तीन मामले की सुनवाई की गई और तीन मामले का निष्पादन किया गया ।जनता दरबार में राजस्व अधिकारी पंकज कुमार थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता, धनंजय कुमार भी मौजूद थे।
थावे महोत्सव के आयोजन को लेकर छात्र छात्राओं के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले में थावे महोत्सव के आयोजन को लेकर सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र पर सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। प्रखंड स्तरीय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर के बालेश्वर ygकुमार सबसे अवल रहा।वही निबंध लेखन में गुड़िया कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की।सौ मीटर लड़कों के दौड़ में राजू कुमार वहीं लड़कियों के दौड़ में स्मृति कुमारी सफल रही। फुटबॉल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुचेया के बिट्टू कुमार, अभिषेक कुमार, विकी कुमार, संतु कुमार, अजीत कुमार अंकित कुमार ,मंशा कुमार, राजन कुमार ,आदित्य कुमार और देवलोक कुमार चयनित हुए।चयनित छात्र छात्राए थावे महोत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर सिधवलिया का नेतृत्व करेगे। मौके पर शारीरिक शिक्षक रजनीकांत तिवारी ,उमाशंकर प्रसाद ,मनन देव यादव,प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद, रविंद्र प्रसाद ,बलिंदर पंडित ,परशुराम प्रसाद मौजूद थे। वही कार्यक्रम का संचालन बीआरपी संदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ कुमारी आशा के द्वारा की गई।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः सघन मिशन इन्द्र धनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली
स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे शिवाजी महाराज.
स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे शिवाजी महाराज.
Siwan: रामनवमी के अवसर पर निकली बाइक रैली
लड़की को सामूहिक दुष्कर्म के बाद सड़क पर फेंका.