सिधवलिया की खबरें : हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा सह मारूति नंदन महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के अमरपुरा पंचायत के सल्लेहपुर गाँव स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर मे हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री मारुती नंदन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा नव निर्मित मंदिर से निकलकर अमरपुरा ढाला, बंजरिया ढाला, बंजरिया गाँव होकर गंडक नदी मे जल भरकर पुन: वापस मंदिर मे स्थापित किया गया l
कलश यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धांलू जय हनुमान और जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे जिससे पूरा दियारा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था l घोड़े हाथी एवं गाजे बाजे के साथ झांकिया शोभा बढ़ा रहीं थी l आचार्य ब्रम्हचारी नारायण नंद स्वामी एवं कार्यकर्ता भारत भूषण तिवारी ने बताया कि स्थापना के बाद पंचांग पूजन, वेदी पूजन, हनुमान प्राण प्रतिष्ठा, अग्नि स्थापना एवं पूर्णवति के साथ भंडारा का आयोजन के साथ
प्रवचन अयोध्या के सुधीर शरण जी महाराज करेंगे तथा प्रति दिन रात्रिप्रहर रामलीला का आयोजन किया जाएगा l कलश यात्रा मे विनय बाबा, धनु तिवारी, कृष्णा शाह, मनोज तिवारी, मुन्नू तिवारी, पिंटू लाल मनोज दूबे, भारत भूषण तिवारी सहित हजारों कन्या शामिल थे l
सलेमपुर डेरवा गांव से एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर डेरवा गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटी का नाम चंद्रमा प्रसाद है। जिसे पुलिस पकड़ शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
महम्मदपुर पुलिस ने विभिन्न गांवों से दस शराबियो को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दस शराबियो को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराबियो में पकड़ी गांव के बहारन साह, बुचुन प्रसाद,कुशहर के शिवचरण प्रसाद,हरपुर टेंगराही गांव के राम कुमार चौहान,अशोक दुबे,राजू महतो,जोगियार के रमेश कुमार राम,सुपौली के शम्भू प्रसाद, समस्तीपुर के सचिदानंद राय और यूपी सौईया थाना के बिजेंदर कुमार है।जिसे पुलिस ने शराब पीकर शोर मचाते हुए गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : थाना फतेहपुर व कुर्सी क्षेत्र में की गयी 39 वाहनों की नीलामी
चार सालों से फरार बड़हरिया के हत्यारोपित के घर पुलिस ने छिपकाया इश्तेहार
कैलगढ़ के मलिक टोला में की गयी धान की सीधी बुआई