सिधवलिया की खबरें ः नौ दिवसीय दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ की तैयारियां तेज
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
नौ दिवसीय दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।यज्ञ समिति के सदस्य मनीष कौशिक ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर आगामी दो अप्रैल से खोरमपुर काली मंदिर परिसर में शुरू होने वाले दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा को लेकर तैयारियां शुरू है । यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से की जाएगी। कलशयात्रा मंदिर परिसर से होकर पवित्र गंडक नदी के डुमरिया घाट पर पहुच जलबोझी की जाएगी। समिति सदस्य ने बताया कि इस दौरान 9 दिनों तक रामकथा रसगंगा का आयोजन भी किया जाएगा ।जिसमें कथा वाचन राजेश्वरा जी महाराज और करपात्री जी महाराज करेगे।मौके पर बबलू सिंह ,सुनील सिंह ,रामाश्रय प्रसाद ,राजा सिंह, भरत प्रसाद,अनिल पांडेय,सुमित पांडे ,शशि पांडे, रमेश सिंह मौजूद थे।
पंचायत शिक्षक राजेश्वर प्रसाद का सेवा पुस्तिका गोपलगंज कैंप से गायब
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टंडसपुर में कार्यरत पंचायत शिक्षक राजेश्वर प्रसाद का सेवा पुस्तिका गोपलगंज कैंप से गायब हो गया है ।
जिससे चिंतित व परेशान शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दे सेवा पुस्तिका बरामदगी की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रखंड के पंचायत व प्रखंड शिक्षक का जिला मुख्यालय में फिक्सेशन को लेकर 9 मार्च को कैंप में सेवा पुस्तिका जमा करन था।जहां पर सेवा पुस्तिका जमा करने के बाद उनका सेवा पुस्तिका ही नहीं रहा है ।
जिससे शिक्षक इस बात को लेकर चिंतित है कि सेवा पुस्तिका गुम होने के बाद कैसे वेतन निर्धारण के साथ सेवा संधारण होगा वही सेवा पुस्तिका के गायब होने के बाद से प्रखंड संसाधन केंद्र पर फिक्सेशन के लिए जमा किए सेवा पुस्तिका को लेकर दूसरे शिक्षकों में भी सेवा पुस्तिका के सुरक्षा को लेकर भय सताने लगा है।
यह भी पढ़े
आशा कार्यकर्ताओं ने की पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी
बिहार की कोई ऐसा जिला नहीं है जो विकास की क्षेत्र में सारन से आगे है ः सांसद रूढ़ी
सड़क दुर्घटना में बहरौली बीडीसी प्रतिनिधि घायल
बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की पुलिस द्वारा पीटने से हुई मौत पर जताया विरोध