सिधवलिया की खबरें :  कलश यात्रा के साथ श्रीरामकथा महायज्ञ प्रारंभ

सिधवलिया की खबरें :  कलश यात्रा के साथ श्रीरामकथा महायज्ञ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले सिधवलिया   प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बुचेयाँ सिधवलिया रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को शुरू होने वाले श्री राम कथा महायज्ञ को लेकर भव्‍य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ जद यू के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह व समाजसेवी हरिकेष सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वज दिखाकर रवाना किया।

कलशयात्रा यज्ञस्थल से निकलकर बुचेयाँ स्थित रामजानकी मन्दिर के समीप पोखरे में भर बुचेयाँ इनामी टोला, विशुनपुरा कोठी, मंगोलपुर , कलीटोला, सिधवलिया बाजार होकर पुनः यज्ञस्थल तक पहुँची। कलशयात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड पार्टी एवं झाँकियां काफी शोभा बढा रहे थे।हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के जयघोष से पूरा प्रखण्ड गूंज उठा था। जलयात्रा में 5001 कन्याओं सहित हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे ।

मौके पर त्रिलोकी प्रसाद, पवन अग्रवाल, राजीव सर, संजय सोनी, प्रेम यादव,बुलेट, हरेंद्र महात्मा, ईश्वर चन्द प्रसाद सहित प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित थे

 

बिशुनपुरा बाजार से एक युवती को शादी की नीयत से किया गायब

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार एक युवती को शादी की नीयत से गायब कर दिए जाने की सूचना है ।इस मामले में युवती के पिता के बयान पर सिधवलिया थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।दर्ज प्राथमिकी में उसी गांव के रूपेश कुमार, सुरेंद्र महतो दिलीप कुमार और पासपति देवी को आरोपित किया गया है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

बुचेया गांव में मारपीट में महिला को हाथ टूटा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव की पूनम देवी को पुरानी रंजिश में उसी गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया। मारपीट के दौरान घर में रखे सामान और गले से जेवर भी छीन ली गई ।इस मामले में घायल महिला के बयान पर राजू राम,बासदेव राम ,अरुण राम, कृष्णा राम ,राहुल राम ,नि h yhतेश राम ,शिवकुमार राम सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही ।

 

बिहार दिवस पर विद्यालयों में निकाली गयी प्रभात फेरी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार दिवस के अवसर पर सिधवलिया प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर पोषक क्षेत्र में घुमाई गई ।उसके बाद रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।वहीं प्रभात फेरी के दौरान स्कूली बच्चे नारे लगाते हुए स्कूली बच्चे पोषक क्षेत्रों में अभिभावकों को जल संरक्षण,मध्य निषेध,स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। वहीं मिडिल स्कूल सिधवलिया बालीछापर ,महम्मदपुर ,कटेया स्कूलों में बिहार दिवस पर प्रभातफेरी के उपरांत चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के शिक्षक दिलीप सिंह ,मोहम्मद सरफुद्दीन, सुनील यादव ,परशुराम प्रसाद सहित सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राए मौजूद थे।

 

सड़क दुर्घटना में मिठाई व्यवसाई घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के  झझवा – सिधवलिया सड़क पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में मिठाई व्यवसाई घायल हो गया। घायल व्यवसायी सिवान जिला बसंतपुर थाना बिशनपुरा गांव का प्रदीप कुमार है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया ।

घटना उस समय घटित हुई जब मिठाई व्यवसायी बाइक पर मिठाई लोड कर सप्लाई करने सिधवलिया जा रहा था ।इसी दौरान विशुनपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया ।जिससे मिठाई व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया ।

वही, सड़क दुर्घटना महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर पुरानी बाजार एसएच 90 पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया ।जिसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है ।बाइक चालक महम्मदपुर का बताया जाता है।

यह भी पढ़े

ऊर्जस्वित, तरंगित, प्रेरित बिहार!  हाल के आधारभूत संरचना और युवा उत्साहवर्धन से संबंधित कुछ प्रयास बदल सकते हैं बिहार की तकदीर

भूमि, शिक्षा और शासन का नवीन कलेवर बिहार को कर रहा ऊर्जस्वित!

Raghunathpur के दिघवलिया में 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ

राजस्थान के CM के बेटे पर धोखाधड़ी का क्या मामला है?

पुस्तकें कुछ कहना चाहती हैं,तुम्हारे पास रहना चाहती हैं.

संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!