सिधवलिया की खबरें : हसनपुर सरेह से 20 लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर सरेह में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब बरामद किया। हालांकि शराब बेचने का आरोपी पुलिस को देख भागने में कामयाब हो गया ।इस मामले में सिधवलिया थाना में दो आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।जिसमें उसी गांव के कपूरचंद महतो और चंद्रावती देवी को आरोपित किया गया है ।पुलिस फरार व्यक्तियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
शराब के नशे मे एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सदौवा गांव से शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हिम्मत सहनी है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को उस वक्त पकड़ा जब वह शराब के नशे में अपने घर के पास शोर मचा रहा था ।पुलिस अल्कोहल जांच कराने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में भेज दिया।
किन्नरों का समूह महम्मदपुर उत्पाद थाना में मचाया उत्पात
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के जलालपुर में किन्नरों के करीबी एक चालक को शराब पीने के आरोप में उत्पाद थाना महम्मदपुर द्वारा पकड़े जाने पर किन्नरों का समूह महम्मदपुर उत्पाद थाने के पास उत्पात मचाया ।
बताया जाता है कि किनारो के एक करीबी गाड़ी चालक सिवान जिला के जामो थाना के बजरमारा गांव के ब्रजकिशोर राय को शराब पीने के आरोप में जलालपुर से उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक को मुक्त करने की मांग को लेकर घंटे भर किनारो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ किया ।
इस दौरान महम्मदपुर छपरा रोड पर घंटे भर सड़क जाम भी रहा ।उत्पाद पुलिस किन्नरों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन किन्नर मानने को तैयार नही थे। बाद में प्रदर्शन कर किन्नरों को उत्पाद थाना अध्यक्ष ने किन्नरों को आश्वासन दिया की शाम तक गिरफ्तार चालक लौट आएगा ।तब जाकर के किन्नरों का उत्पात खत्म हुआ। वहीं एनएच जाम होने के कारण वाहनों की कतार सड़क पर लगी रही।
यह भी पढ़े
बिहार के सीवान के विद्यालयों में बच्चों के लिए हो रहा बनावटी अंडे का सप्लाई
राम राजनीति का विषय नहीं हैः धीरेंद्र शास्त्री
तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका,क्यों ?
बगीचे में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे 12 लड़के, अचानक आई पुलिस, फिर जो मिला, आंखें फटी रह गई
दियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद