सिधवलिया की खबरें : भीषण चोरी की वारदात का मामला सामने आया

 

सिधवलिया की खबरें : भीषण चोरी की वारदात का मामला सामने आया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के तीन अलग अलग गांवों में मंगलवार की रात भीषण चोरी की वारदात का मामला सामने आया है l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने घटना की जाँच कर रही है l बताते चलें कि थानाक्षेत्र के बुंचेया गाँव की रीता देवी तथा रानी देवी, लोहिजरा गाँव के गुड्डू सिंह तथा धीरज सिंह और हलुआड़ सुपवा टोला के राजनारायण सिंह और नरेश पांडेय के घर एक ही रात में चोरों ने हाथ साफ कर दिया l

बुंचेया निवासी रीता देवी के घर लड़की की शादी की तिथि निर्धारित करने के लिए बुधवार को जाना था, परंतु उसके पहले मंगलवार की रात को ही चोरों ने रीता देवी के घर हाथ साफ कर लिया और नगद अस्सी हजार रुपये, छ: लाख बीस हजार रुपए के जेवर, एक लाख रुपए के कपड़े सहित आठ लाख बीस हजार रुपए की सम्पत्ति की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली l वंही रानी देवी के घर भी बिटिया की शादी नवम्बर में रखी गई है, जिसको ले तैयारियां चल रही थी, इसी बीच यंहा भी पचास हजार के गहने तथा पचीस हजार रूपए नगद सहित पचहत्तर हजार रुपए की सम्पत्ति की चोरी कर ली l

अज्ञात चोरो ने एक ही रात तीन गाँव के छह घरों यथा, लोहिजरा गाँव के गुड्डू सिंह,और धीरज सिंह तथा हलुवार सुपवा टोला के राजनारायण सिंह तथा नरेश पाण्डेय के घरों मे भी लाखों के गहने, नगदी तथा कपड़ो आदि की चोरी ली lवंही,घटना की खबर पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने जाँच कर रही है l घटना की खबर पर पूर्व विधायक सह जद यू नेता मंजीत सिंह सभी छह पीड़ित परिवारों से मिले और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से बात कर अबिलम्ब कार्यवाही की मांग की l वंही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने छहों घरों में जाकर घटना की जाँच की और कांड के शीघ्र उदभेदन की बात कही l तीन गांवों के छह घरों में एक ही रात चोरी होने की घटना के बाद लोगो मे भय का माहौल बना है l खबर लीखे जाने तक लोहिजरा एवं हलुवार से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया था l

 

सिधवलिया में पुलिस अनुमंडल कार्यालय बनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सदर अनुमंडल के छह थाना के लिए सिधवलिया में पुलिस अनुमंडल कार्यालय बनाया गया है । इसका विधिवत उदघाटन आज आरक्षी अधीक्षक के द्वारा किया जाएगा ।वैसे सिधवलिया में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी की तैनाती पिछले मार्च माह में ही कर दी गई थी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद छह थाना के लिए सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तैनाती थाना रोड में स्थित मनरेगा भवन विभाग में किया गया गया है। जिसका रंग रोगन से लेकर साफ सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। नए अनुमंडल कार्यालय का साफ सफाई और रंग रोदन कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

गुरुवार को इसका उदघाटन होगा। नए अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सिधवलिया थाना के साथ बैकुंठपुर ,महम्मदपुर ,बरौली माधोपुर और मांझा गढ़ थाना को रखा गया है ।जिससे जिले के पूर्वी छोड़ के थाना क्षेत्र के लोगों को अनुमंडल कार्यालय गोपालगंज के लिए लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिलेगी वहीं यहां के लोगों को एसडीपीओ से आसानी से मिल अपनी समस्याओं को रख सकेंगे ।

इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर अभय रंजन की तैनाती की गई है।बताते चलें कि इस पुलिस अनुमंडल कार्यालय के बन जाने के बाद विशेष कर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लोगों को यहां से मिलो दूर गोपालगंज जाने के बदले 10 से 20 किलोमीटर दूरी तक कर सिधवलिया पहुंचनी होगी और उन्हें लंबी दूरी तय करने से निजात मिलेगी।इस आशय की जानकारी सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने दी l

यह भी पढ़े

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरकातारी के 4 विद्यार्थियों का हुआ प्रतिष्ठति संस्थानों में दाखिला 

पूर्व राज्य मंत्री  छोटे लाल यादव की निधन

सर्वोच्च न्यायालय ने संशोधित आईटी नियमों के कार्यान्वयन पर क्यों रोक लगाई?

इंटरनेट की स्वतंत्रता से क्या मतलब है?

क्या आज भी बालिकाओं के जन्म को अभिशाप माना जाता है?

क्या आज भी बालिकाओं के जन्म को अभिशाप माना जाता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!