सिधवलिया की खबरें ः सेंट्रल बैंक महम्मदपुर के द्वारा सेंट किसान सम्पर्क अभियान के तहत प्रखण्ड के किसानों की एक बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के कटेया मध्य विद्यालय के प्रांगण में सेंट्रल बैंक महम्मदपुर के द्वारा सेंट किसान सम्पर्क अभियान के तहत प्रखण्ड के किसानों की एक बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता अग्रणी बैंक के वरीय अधिकारी विकास कुमार ने किया। बैठक में वरीय अधिकारी विकास कुमार ने समाजिक सुरक्षा योजना बिभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी। जानकारी देने के क्रम में उन्होंने क्रेडिट कार्ड धारकों से अपील किया कि वे अपनी खाते को नवीनीकरण करावें एवं नये मानदण्ड एवं नए तौर तरीके से पुनः किसान कृषि ऋण प्राप्त करें । वहीं, शाखा प्रबंधक सतीश कुशवाहा और बैंक के वितीय सलाहकार मणि भूषण वर्मा ने भी किसानों को योजनाओ से लाभ लेने की अपील किया। मौके पर किसानों में मोहन दादा, अमित कुमार, रणजीत पाल,अनिल सिंह, विनोद सिंह, पंकज सिंह, बच्चा सहनी, ध्रुव साह सहित दर्जनों किसान शामिल थे ।
सिधवलिया पुलिस ने छापेमारी कर दो फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने बिभिन्न गांवों में छापेमारी कर दो फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि सिधवलिया थाने के बखरौर गाँव मे छापेमारी कर कई वर्षों से फरार वारंटी अखिलेश्वर कूँवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, सलेमपुर गाँव मे मारपीट के मामले में फरार वारंटी ग्रहण बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
प्यार में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती के गाल को ब्लेड से गोदा.
BMP जवान की हत्या, जंगल में मिली लाश.
सात साल की बच्ची से ननिहाल में गैंगरेप, नाना-मामा अरेस्ट, ममेरा भाई भी धरा गया.