सिधवलिया की खबरें : दंगसी गांव से एक युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दंगसी गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक का नाम दीपक सिंह है।जिसे पुलिस ने शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर अल्कोहल जांच की पुष्टि के बाद शराबी को न्यायालय में भेज दिया।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबध
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबध है ।इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने में आने वाले सम्भावित व्यवधान को लेकर संदिग्ध लोगों की तलाश पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है और वैसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई की जा रही है।इस दौरान महम्मदपुर पुलिस द्वारा 190 व्यक्तियों के विरोध निरोधात्मक कार्रवाई की है वही 110 धारा के तहत 15 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में सम्भावित व्यवधान पहुंचने वाले हैं वैसे लोगों को चिन्हित करने का काम चल रहा है ।निरोधात्मक कार्रवाई की संख्या बढ़ेगी।
सिधवलिया में पुलिस अनुमंडल कार्यालय बनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सदर अनुमंडल के छह थाना के लिए सिधवलिया में पुलिस अनुमंडल कार्यालय बनाया गया है ।इसका विधिवत उदघाटन 4 अप्रैल को आरक्षी अधीक्षक और थाना अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा ।वैसे सिधवलिया में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी की तैनाती पिछले मार्च माह में ही कर दी गई थी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद छह थाना के लिए सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की तैनाती थाना रोड में स्थित मनरेगा भवन विभाग में किया गया गया है। जिसका रंग रोगन से लेकर साफ सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
नए अनुमंडल कार्यालय का साफ सफाई और रंग रोदन कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गुरुवार को इसका उदघाटन होगा। नए अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सिधवलिया थाना के साथ बैकुंठपुर ,महम्मदपुर ,बरौली माधोपुर और मांझा गढ़ थाना को रखा गया है ।जिससे जिले के पूर्वी छोड़ के थाना क्षेत्र के लोगों को अनुमंडल कार्यालय गोपालगंज के लिए लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिलेगी वहीं यहां के लोगों को एसडीपीओ से आसानी से मिल अपनी समस्याओं को रख सकेंगे ।इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर अभय रंजन की तैनाती की गई है।बताते चलें कि इस पुलिस अनुमंडल कार्यालय के बन जाने के बाद विशेष कर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लोगों को यहां से मिलो दूर गोपालगंज जाने के बदले 10 से 20 किलोमीटर दूरी तक कर सिधवलिया पहुंचनी होगी और उन्हें लंबी दूरी तय करने से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़े
इस साल भारत में लंबे समय तक चलेगी हीटवेव, अप्रैल से जून के बीच तपेगा देश का 85% हिस्सा
वीवीपैट पर्चियों की पूरी गिनती की उठी मांग
चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी
रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद
शराब धंधेबाजों के साथ मिली-भगत, SP ने दारोगा को कर दिया निलंबित; अब होगी विभागीय कार्यवाही