सिधवलिया की खबरें :विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें :विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी जलालपुर गांव का कृष्णा गिरी का पुत्र तारकेश्वर गिरी है l बता दें कि छपरा जिले के पानापुर थानाक्षेत्र के चौसा गांव की प्रियंका देवी ने तारकेश्वर गिरी पर विदेश भेजने के नाम पर 179000 रुपये ठगने का आरोप लगा कर प्राथमिकी कराई थी l दरोगा राजा राम ने जलालपुर गांव में छापेमारी कर आरोपी तारकेश्वर गिरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
सोशल मीडिया पर पिस्‍टल लहराना महंगा पड़ा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के कबीरपुर उज्जैन टोला गांव के एक युवक को अपने मालिक का लाइसेंसी पिस्टल सोशल मीडिया पर लहराना महंगा पड़ा l सिधवलिया पुलिस ने आरोपी को सिधवलिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार आरोपी महम्मदपुर थानाक्षेत्र के कबीरपुर उज्जैन टोला गांव के हिरामन प्रसाद का पुत्र सम्मप्त कुमार है l दरोगा राजा राम ने सम्मप्त को सिधवलिया बाज़ार से गिरफ्तार कर लिया l बता दें कि सम्मप्त ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डाला था l जांच करने पर पाया गया कि पिस्टल लाइसेंसी है और चेन्नई का है l जंहा सम्मप्त काम करता था l वँहा मालिक के पिस्टल के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था l पुलिस ने सम्प्पत को न्यायालय में भेज दिया l

 

शेर गांव से एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के शेर गांव से पूर्व के कांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी शेर गांव का गौरव कुमार है जिसे जमादार संजय पासवान ने शेर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया lगिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में भेज दिया l

 

 

पुलिस पर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने डुमरिया गांव में छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी डुमरिया गांव के राहुल राय और ब्रजकिशोर राय है ल बता दें कि महम्मदपुर थाने के दरोगा संजीत कुमार 21 सितंबर को शराब की सूचना मिलने पर डुमरिया गांव में छापेमारी करने गए थे, जंहा आरोपियों ने हमला कर दिया था l हमले में उक्त दरोगा घायल हो गए थे l तब से आरोपी फरार थे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को पकड़ लिया l पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालुय में भेज दिया l

 

 

किसान नीलगायों के आतंक से परेशान

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के किसान इन दिनों नीलगायों के आतंक से परेशान हैं l नीलगायें जंहा खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रही है, वंही खेतो में लगे गन्ने को खा जा रही है l जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है l किसान महासभा के जिला संयोजक महम्मदपुर निवासी राघव मिश्रा ने सरकार से किसानों को नीलगायों से छुटकारा दिलाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि नीलगायें अब सिर्फ फसलों को ही नुकसान नहीं पहुंचा रही बल्कि कई बड़े हादसों का कारण भी बन रही है जिसमे लोगो की जान भी जा रही है तथा बाइक सवारों के समक्ष अचानक नीलगायों के आ जाने के कारण दुर्घटना में कई बाइक सवारों की मौत भी हुई है l उन्होंने कहा कि किसानों को नीलगायों से बचाव के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे किसान आर्थिक क्षति से बच सके l

 

ईस्ट चंपारण चेम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
शुक्रवार को मौर्य पैलेस महम्मदपुर में ईस्ट चंपारण चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक संस्थापक महासचिव ओम गुप्त की अध्यक्षता में की गई जिसमे डुमरिया पुल के खराब होने पर जाम की समस्या उत्पन्न होने, सड़को पर साफ सफाई की कमी,पार्किंग के नही होने से जाम की समस्या आदि पर चर्चा किया गया. संस्था में नए सदस्य बनाए गए तथा पुराने सदस्यों का नवीनीकरण किया गया. बैठक में रामपुकार प्रसाद,चंद्रशेखर प्रसाद,सुग्रीव प्रसाद,सैयद वाजिद अली,संतोष तिवारी,मुकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों व्यवसाई उपस्थित थे

यह भी पढ़े

सीएम योगी बोले: काशी… मथुरा, संभल तो कभी भोज में मंदिरों को तोड़ा गया, सनातन ही राष्ट्रीय धर्म 

46 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने 21 सदस्यीय बिहार टीम तमिलनाडु के लिए   रवाना 

सिसवन की खबरें :  घर-घर जाकर हो रहा है वोटर लिस्ट में नाम का सुधार

कॉलेज के संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि

27 दिसंबर को होने वाले गंगाबाबा महोत्सव लेकर हुई श्रद्धालुओं की बैठक

सारण खेल महोत्सव के बैनर तलें प्लेयर्स लीग में हाई टेक दहियावां ने त्रिशूल एकेडमी को 46 रन से हराया

पटना STF और कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोना लुटेरा गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!