सिधवलिया की खबरें : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक आज सिधवलिया आएंगे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सूबे के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक आज सिधवलिया आएंगे l अपर मुख्य सचिव के के पाठक की आगमन की सूचना से प्रखंड के सभी विद्यालयों में चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है l खासकर सड़क किनारे वाले विद्यालयों में साफ,सफाई छात्रों की उपस्थिति तथा पँजियो के संधारण पर विशेष जोर दिया गया है l प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल सहनी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक बैकुंठपुर,सिधवलिया,बरौली होते हुए पहले थावे मंदिर जाएंगे l वँहा पूजा करने के उपरांत शाम को सिधवलिया बी आर सी पर पहुंचेंगे l जंहा वो एक ट्रेंनीग सेंटर का निरक्षण करेंगे l
पुलिस ने तीन वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गाँव से मे छापेमारी कर सिधवलिया थाने की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया l दरोगा अयोध्यानाथ तिवारी कि तीन वारंटी सुनील साह,धर्मेंद्र यादव तथा राजकुमार बिंद को न्यायिक हिरासत मे भेज् दिया गया l
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
विगत 15 दिसम्बर को बरहिमा चौक पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मामले में सिधवलिया थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई l बताते चलें कि विगत 15 दिसंबर को बरहिमा मठिया गाँव के राजेश महतो बरहिमा चौक से मछली खरीद कर घर जा रहे थे कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई , के मामले में मृतक राजेश महतो की पत्नी मनसा देवी के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है l
शराब के नशे में दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के दो गाँवो यथा, पररिया मलिकान एवं टेकनावास मे थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पररिया मलिकान के नागेंद्र मांझी एवं टेकनावास के सरवन कुमार को न्यायालय मे भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
कैफ एकेडमी ने सल्लू इलेवन को छह विकेट से हराया, कैफ एकेडमी फाइनल में
टीबी मरीजों की खोज और इलाज के लिए चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय कढ़ाई प्रशिक्षण हुआ संपन्न
पुलिस के साथ मारपीट के मामले में चार अभ्युक्तों का हुआ जेल
लालू यादव से ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन,क्यों?