सिधवलिया की खबरें : जलालपुर स्थित ठाकुर जी के मंदिर में अखंड अष्टयाम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर गाँव स्थित ठाकुर जी के मंदिर के प्रांगण मे अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी l जिसमे भक्तों की काफी भीड़ देखी गई l अखंड अष्टयाम के शुभारंभ के पूर्व महिलाओं ने मंगल गीत जाकर देवताओं का आह्वान किया l इसके बीच विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर हवन पूजन किया तथा हरे राम, हरे कृष्ण का महामंत्र का शुभारम्भ कराया l हरे राम हरे कृष्ण के गायन से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है l
पूजा करने वाली श्रद्धालु महिलाओं से मठिया प्रांगण भरा परा है l पुरुष एवं महिला भक्त भगवा रंग मे रंग गए हैँ ,जहाँ दूर दराज के श्रद्धालुओं का तांता लगा है l श्रद्धालु भक्त भी हरे राम हरे कृष्ण के रंग मे रंगे हुए दिखे l भक्तों मे राम अयोध्या दास,रविन्द्र राय शिक्षक, पूर्व मुखिया नंदकुमार राय, वकील राय,द्वारिका राय,अवधेश प्रसाद, मुखिया गुड्डू सिंह, बीडीसी बृजकिशोर प्रसाद,सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे l
अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक के खलासी को टक्कर मारने से दम तोड़ा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के खोरमपुर के समीप एन एच 27 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक के खलासी को टक्कर मार दी जिसमे खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई l घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मक्का लदा एक ट्रक पूर्वी चंपारण की तरफ से गोपालगंज की तरफ आ रहा था l
ट्रक में लदे मक्के का रस्सा ढीला हो गया था l उसी रस्से को टाइट करने ट्रक चालक पश्मिमी चंपारण के नवलपुर थानाक्षेत्र के नवलपुर निवासी दिनेश यादव और खलासी दया यादव ट्रक को किनारे खड़े कर उतरे थे और रस्सा को टाइट कर रहे थे कि पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए दोनो को कुचल दिया l इस घटना में खलासी दया यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चालक दिनेश यादव बुरी तरह घायल हो गया l
वंही घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी ट्रक को छोड़कर फरार हो गए l घटना की खबर पा महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक दिनेश यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा तथा खलासी दया यादव के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेजा l पुलिस द्वारा दोनो की परिजनों को सूचना दे दी गई है l
पुलिस ने छापेमारी कर तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के तीन गांवों मे छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार साह ने बताया कि बांसघाट मंसूरिया के उमेश राय,बहदुरा के बालबीर कुमार तथा पकड़ी के मोहर दास को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : शराब के नशे में धुत्त दो लोग गिरफ्तार
Raghunathpur: चकरी पंचायत के दो नियोजित शिक्षकों ने BPSC परीक्षा की उत्तीर्ण
दहेज को लेकर हुई मधु की ह्त्या मामले में भैंसुर गिरफ्तार भेजा जेल
जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर ओवैसी के जिलाध्यक्ष की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार