सिधवलिया की खबरें :  धूमधाम से मनायी  गयी बाबा साहब की जयंती

सिधवलिया की खबरें :  धूमधाम से मनायी  गयी बाबा साहब की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सीवान (बिहार):

गोपालगंज जिले सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न गांवों और सरकारी-गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई तथा अहले सुबह प्रभात फेरी निकालकर अंबेडकर साहब के नारे लगाए गए l प्रखंड के कुशहर पंचायत के मुखिया नारद राम के सौजन्य से बाबा भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प चढ़ाकर नमन किया गया l

बुचेयाँ पंचायत के कविराज टोले में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रभात फेरी निकालकर मनाई गई l प्रभात फेरी बुचेयाँ कविराज टोला, सुरहिया, इनामी टोला बिशुनपुरा कोठी, जोगियार सहित कई स्थानों पर घूमाया गया l मौके पर, लालबहादुर राम, राजन, धीरेंद्र राम, पप्पू, शुभम्, नीरज, राहूल, रोहित सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे l

 

2 लीटर चुलाईं देशी शराब के साथ एक व्यक्ति   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सीवान (बिहार):

l गुप्त सूचना के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस थाने क्षेत्र के हसनपुर गांव में छापमारी कर 2 लीटर चुलाईं देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि हसनपुर गांव के नवल किशोर गिरी को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l

जिले के पूर्वांचल में आज से शुरू होगा गन्ना सर्वेक्षण सह नापी

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सीवान (बिहार):

जिले के पूर्वांचल में गन्ना सर्वेक्षण सह नापी वर्ष 2023-24 शनिवार से शुरू होगी। बैकुंठपुर, सिधवलिया व बरौली प्रखंडों के अलावे सीमावर्ती सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, व मुजफ्फरपुर जिलों कई प्रखंडों में यह अभियान सिधवलिया चीनी मिल की ओर से चलाई जाएगी। इस वर्ष गन्ने की पेराई सत्र शुरू करने से पहले सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि गन्ने की पेराई के लिए लक्ष्य निर्धारित की जा सके।

जीएम शशि केडिया ने बताया कि गन्ने की नापी/ईख सर्वेक्षण इस वर्ष जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि ईख सर्वेक्षण/नापी के समय किसान अपने प्लाट पर स्वयं मौजूद रहकर अपने गन्ने का रकबा, मोरहन, खूंटी तथा प्रभेदों का सही-सही अंकन करावें। मिल प्रबंधन ने कहा कि ईख आपूर्ति का आधार सही ईख सर्वेक्षण ही है। मिल प्रबंधन ने कहा कि पिछले वर्ष सर्वेक्षण के दौरान किसानों का भरपूर सहयोग नहीं मिलने के कारण पेराई सत्र के दौरान परेशानी उत्पन्न हुई थी। ऐसी स्थिति में सर्वेक्षण के समय किसानों को स्वयं अपने खेतों में उपस्थित होना आवश्यक है।

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सीवान (बिहार):

महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महारानी पकरीहार टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल व्यक्तियों में दशरथ यादव तथा रामरतन यादव हैं l

यह भी पढ़े

KKR vs SRH Sunrisers Hyderabad batter Harry Brook become first player to score a century in ipl 2023

Shehnaaz Gill Net Worth: सिद्धार्थ शुक्ला के बाद सितारे की तरह चमकी शहनाज, एक फिल्म के लिए इतना करती हैं चार्ज

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी, फाइलेरिया सहित विभिन्न प्रकार की जांच व दवा का निःशल्क वितरण:

विपक्ष को एकजुट करने के लिए पूरे देश में घूमेंगे, सीएम नीतीश कुमार

ज़ोजिला सुरंग: दुश्मन की सांस रोकने का रास्ता है,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!